Delhi Crime News: ईस्ट दिल्ली के मयूर विहार थाने (Mayur Vihar Police Station) की पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग और चीटिंग के मामलों के वांटेड दो विदेशियों को गिरफ्तार कर बड़ी कमायाबी हासिल की है. पुलिस ने फरार चल रहे दोनों विदेशियों को गोवा (Goa) से गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान, तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) की अजीजा तानरीकुलयेवा उर्फ अजीजा शारजे और अफगानिस्तान (Afghanistan) के शेरगेट अफगान उर्फ शेरजोत अफगान के रूप में हुई है. उनके कब्जे से भारतीय पहचान पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट के अलावा विदेशी दस्तावेज और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं.


डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि 30 सितंबर को मयूर विहार थाने की पुलिस को इंटरनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग में शामिल फरार विदेशियों के नॉर्थ गोवा में होने की सूचना मिली थी. इस पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए एसएचओ मयूर विहार और एटीओ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया. जांच में पुलिस को पता चला कि अजीजा को ठगी और 14 फॉरेनर्स एक्ट के मामलों में द्वारका कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा है, जबकि शेरगेट अफगान हत्या के प्रयास और अपहरण के मामले का भगोड़ा है और क्राइम ब्रांच का भी वांटेड है.


पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा


डीसीपी ने बताया कि, 200 मोबाइल नंबरों की जांच के बाद उनके मोबाइल नंबर का पता चला, जो कि नॉर्थ गोवा में एक्टिव था. इसके बाद 3 अक्टूबर को पुलिस गोवा के लिए रवाना हुई, जहां दो दिनों की तलाश के बाद उनके ठिकाने का पता चला और फिर गोवा पुलिस की सहायता से छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया गया. दोनों को गोवा कोर्ट के पेश कर ट्रांजिट रिमांड हांसिल किया गया और अब उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है. दोनों अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भारत में एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग कर छिप रहे थे.


अजीजा इंटरनेशनल सिंडिकेट की सरगना


जॉइंट कमिश्नर (ईस्ट) छाया शर्मा ने बताया कि दोनों ह्यूमन ट्रैफिकिंग के कई मामले में पहले से ही वांटेड हैं. वे विदेशी महिलाओं को अवैध तरीके से भारत में तस्करी करते थे. अजीजा इटरनेशनल सिंडिकेट की सरगना है. दोनों की बर्बरता के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. उन्होंने पिछले साल अगस्त महीने में के हथियार के बल पर उज्बेकिस्तान दूतावास के अति सुरक्षित इलाके से एक विदेशी महिला का अपहरण कर लिया था. वहीं पिछ्ले साल उसका वीडियो कई इंटरनेशनल चैनल पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक विदेशी महिला को पैसे देकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने के लिए पीटती हुए दिखाई दे रही थी.


ये भी पढ़ें- Delhi Water Supply: दिल्ली में दूर होगी पानी की किल्लत, केजरीवाल सरकार कर रही इस योजना पर काम