Delhi Car Theft Gang: दिल्ली में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस ने हाई एंड गाड़ियों की चोरी के एक ऐसे गोडाउन बेस्ड मॉड्यूल गैंग का खुलासा करने में कमायाबी पाई है, जो महंगी गाड़ियों को चुरा कर एक गोडाउन में ले जा कर उसे डिस्मेंटल करने के बाद, उसके पार्ट्स को बेच देते थे. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लकी (मैनेजर), सफीक, मजिम अली (कटर) और राम संजीवन (ट्रांसपोर्टर) के रूप में हुई है. ये दिल्ली के ऊत्तम नगर और यूपी के बरेली, कुंडा और घोंडा के रहने वाले हैं.


डीसीपी मनोज सी. के अनुसार इस गैंग का मास्टरमाइंड आशीष उर्फ आशु नाम का शख्स है, जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है और इस समय दिल्ली के हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है. हॉस्पिटल की बेड पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बावजूद वो इस गैंग को चला रहा है और उसी के इशारे पर उसका कजन ब्रदर लकी इस काम को मैनेज कर रहा था.


आरोपियों के पास से बरामद हुए ये समान


पुलिस ने इनके कब्जे से चुराए गए गाड़ियों के दो चेचिस, एक इंजन, चार फ्रंट और बैक ग्लास, 50 अन्य पार्ट्स और गाड़ियों को काटने में इस्तेमाल किया जाने वाला गैस कटर सहित अन्य उपकरण को बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने साउथ कैंपस और राजौरी गार्डन थाने के दो मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है.


पीड़ित ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट


डीसीपी ने बताया कि आठ जनवरी को साउथ कैंपस थाने की पुलिस को आनंद निकेतन के रहने वाले शिकायतकर्ता स्वरूप राय ने अपनी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा गाड़ी की चोरी की शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. 


पुलिस ने खंगाले 200 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे


जिले में गाड़ियों की चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एएटीएस पुलिस को मामले की जांच में लगाया गया. पुलिस टीम ने गाड़ी चोरियों की वारदात वाली जगहों का मुआयना किया. वहां और उसके आसपास के इलाकों में लगे 200 से भी ज्यादा सीसीटीवी फूटेजों की जांच कर उनका विश्लेषण किया, जिसके सहारे वो घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर अलीपुर द्वार इलाके तक पहुंचे.


अलीपुर के गोडाउन में करते थे डिस्मेंटल


पुलिस ने आसपास के इलाकों में मैन्युअल इंटेलिजेंस को डेवलप किया, जिससे उन्हें अलीपुर इलाके के मखमलपुर गांव स्थित एक गोडाउन का पता चला, जहां गाडियों को डिस्मेंटल किया जाता था. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी ऑपरेशन देवेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में एसटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर गौतम मालिक के नेतृत्व ने एसआई संजीव बालियान, सुरेश कुमार, एएसआई प्रवीण कुमार, जयपाल, विनोद कुमार, हेमंत शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम, रविंदर और अन्य की छापेमारी टीम का गठन किया गया.


डिस्मेंटल पार्ट्स भी बरामद


पुलिस टीम ने गोडाउन पर छापेमारी कर वहां से एक हुंडई क्रेटा गाड़ी को डिस्मेंटल कर रहे चार आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया. जांच में गाड़ी के राजौरी गार्डन थाना इलाके से चोरी का पता चला. गोडाउन की तलाशी में चोरी गए अलग-अलग गाड़ियों के चेचिस, इंजन, दरवाजे, ग्लास आदि सहित 50 से भी ज्यादा पार्ट्स बरामद किए. इन मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी को रिमांड पर लेकर आगे की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें- Delhi Doctors Promotion: दिल्ली के उपराज्यपाल का फैसला, सरकारी अस्पतालों के 139 डॉक्टर्स के प्रमोशन को दी मंजूरी