प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के सदस्यों पर शिकंजा कसता जा रहा है. रविवार को दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने पीएफआई के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया.ये गिरफ्तारियां यूएपीए (UAPA) के तहत की गई हैं.यूएपीए के तहत दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस ने ये पहली गिरफ्तारी की है.दिल्ली के शाहीन बाग थाने में 29 सितंबर को पीएफआई के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.इसकी जांच के बाद एक एसीपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था.
शाहीन बाग में दर्ज की गई थी एफआईआर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 29 सितंबर को पीएफआई के खिलाफ यूएपीए की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी.एफआईआर और पीएफआई से जुड़े सभी मामलों की जांच के लिए जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने एक अलग स्पेशल टीम बनाई थी.इस टीम का नेतृत्व एसीपी बदरपुर कर रहे हैं.एफआईआर के बाद प्राथमिक जांच में शाहीन बाग,जामिया नगर और ओखला इलाके में पीएफआई के बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्यों की जानकारी मिली थी.इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने शाहीन बाग इलाके में कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात चार लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों पर क्या हैं आरोप
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों पर इलाके में पुलिस या केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान हंगामा करने,साजिश रचने और अन्य कई तरह के गंभीर आरोप हैं.पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने शाहीन बाग और जामिया में पीएफआई का नेटवर्क बनाने में अहम भूमिका निभाई है.चारों आरोपी सभी सक्रिय सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने से लेकर उनसे संपर्क करने का काम करते थे.पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर दिल्ली में सक्रिय पीएफआई के सदस्यों और उनके काम की जानकारी जुटा रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीएफआई मामले में अभी तक एनआईए सहित तमाम केंद्रीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. केंद्रीय एजेंसियों ने इस मामले में देश भर से 250 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.लेकिन दिल्ली पुलिस ने पीएफआई के इस मामले में पहली गिरफ्तार रविवार को की.पुलिस सूत्रों ने बताया कि चारों आरोपियों से पूछताछ में महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं.उनके आधार पर अन्य गिरफ्तारियां की जाएंगी.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली की लव कुश रामलीला में बाहुबली प्रभास करेंगे रावण का दहन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि