बॉडी को नाले में फेंकने में निभाई थी भूमिका, अब दिल्ली पुलिस ने भगौड़े हत्यारोपी को बिहार से दबोचा
Delhi Murder Case: डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक 26 जनवरी 2020 को पालम थाना इलाके में आरोपी ने भतीजे की पत्नी की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी. वह पिछले चार साल से फरार चल रहा था.
Delhi Women Murder Case: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक ऐसे फरार भगौड़े को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है, जिस पर हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. पिछले कई सालों से पालम गांव थाने की पुलिस हत्या के एक मामले में आरोपी की तलाश में थी. पुलिस ने आरोपी की पप्पू यादव के रूप में की है. पप्पू यादव बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला है.
आरोपी को अदालत ने भगौडा घोषित कर रखा है. अपराध शाखा की टीम ने बिहार के बिहार शरीफ में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया.
इसलिए की महिला की हत्या
डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक 26 जनवरी 2020 को पालम थाना इलाके में एक महिला की हत्या की एक वारदात हुई थी. उसके पिता शंभू यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी लापता थी. बाद में उसकी हत्या कर दिए जाने की जानकारी उसे मिली थी. उसकी बॉडी द्वारका सेक्टर 19 नाले में मिली थी.
मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था. पीड़ित पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पुलिस को हत्या के मामले में आरोपी पप्पू यादव, जो मृतका के पति नीरज यादव का चाचा है, की तलाश थी.
बॉडी को ठिकाने लगाने में निभाई थी भूमिका
आरोपी ने मृतका की हत्या के बाद बॉडी को पैक कर नाले में फेंकने में अहम भूमिका निभाई थी. बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था भी उसी ने की थी. इस मामले में पालम गांव की पुलिस तभी से उसकी तलाश में कर रही थी, फरार हो जाने की वजह से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. जिस पर अपराध शाखा की पुलिस को इसकी गिरफ्तारी का काम सौंपा गया था.
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी उमेश बर्थवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर योगेश, विनोद यादव, एसआई दीपेंद्र, गुरमीत, इमरान, देवीदयाल, एएसआई उमरदीन, हेड कॉन्स्टेबल परमानंद, राजवीर, आशीष, राम नरेश और कांस्टेबल कुलदीप की टीम का गठन किया गया था.
लोकेशन ट्रैक कर आरोपी को दबोचा
जांच में जुटी टीम लगातार आरोपी के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसका पता लगाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस के साथ लोकल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया गया. आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और वे आरोपी की लोकेशन को बिहार में ट्रैक करने में कामयाब हुए. जिस पर तुरंत ही एक टीम बिहार के लिए रवाना हुई. जांच टीम ने बिहार शरीफ में छापा मारकर आरोपी को दबोच लिया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि अपने भतीजे की पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह दिल्ली से भागकर बिहार चला आया था, जहां वह लगातार छुपकर रह रहा था. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
कल से सरिता विहार फ्लाईओवर का हाफ कैरिजवे रहेगा बंद, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, जानें वजह