Delhi Firing: गोगी गैंग का शार्प शूटर अमन गिरफ्तार, नांगलोई फायरिंग में था शामिल, जानें पूरा मामला
Delhi Nangloi Firing: दिल्ली के नांगलोई इलाके में 4 नवंबर गोगी गैंग के शार्प शूअर अमन उर्फ शेरा और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. साथ ही करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी थी.
![Delhi Firing: गोगी गैंग का शार्प शूटर अमन गिरफ्तार, नांगलोई फायरिंग में था शामिल, जानें पूरा मामला Delhi Police arrested Gogi gang sharp shooter Aman Nangloi firing ann Delhi Firing: गोगी गैंग का शार्प शूटर अमन गिरफ्तार, नांगलोई फायरिंग में था शामिल, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/79890728e7922459935a2c92d7c3d8be1732416052283645_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Nangloi Firing News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र गोगी-योगेश टुंडा-मोंटी मान क्राइम सिंडिकेट के शार्प शूटर अमन उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर लिया. हाल ही में नांगलोई में प्लाईवुड की दुकान पर जबरन वसूली के लिए हुई गोलीबारी की घटना उसका नाम आया था. आरोपी के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
स्पेशल सेल एनआर और एसटीएफ की एक टीम ने आरोपी अमन उर्फ शेरा पुत्र विनय निवासी कुंडली सोनीपत को दिल्ली के अलीपुर पुलिस स्टेशन के इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
एक्सटॉर्शन मनी के लिए की थी फायरिंग
दरअसल 4 नवंबर 2024 को एक सफेद स्कूटी पर सवार तीन लोगों ने पैसे ऐंठने के लिए थाना नांगलोई के इलाके में प्लाईवुड की दुकान पर गोलियां चलाईं थी. इसके पीछे उसका मकसद एक्सटॉर्शन मनी वसूलना था. गोगी गैंग के शार्प शटरों ने फिरौती के रूप में करोड़ं रुपये की मांग की थी.गोगी गैंग के शूटरों ने जेल में बंद बदमाशों के नाम और मृतक गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और कुलदीप फज्जा की फोटो वाली पर्चियां भी फेंकी थी.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बीएनएस की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्दर्न रेंज की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मंदीप और इंस्पेक्टर जयबीर की एक टीम को नांगलोई गोलीबारी की घटना को सुलझाने का काम सौंपा गया था.
इनपुट के अनुसार एक संदिग्ध की पहचान अमन उर्फ शेरा पुत्र विनय निवासी ओमपाल डेयरी के पास, पियाओ मनिहारी, कुंडली सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई. छापेमारी करने के बावजूद संदिग्ध का पता नहीं चल सका.
12वीं के बाद जरायम की दुनिया में आ गया शेरा
इसके बाद मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि संदिग्ध अलीपुर क्षेत्र में किसी काम से आने वाला है, जिसके बाद छापेमारी में आरोपी अमन उर्फ शेरा को पकड़ लिया. बता दें कि आरोपी अमन उर्फ शेरा ने 12वीं तक पढ़ाई की है और पढ़ाई छोड़ दी और जरायम की दुनिया में आ गया.
दिल्ली मॉडल पंजाब को पसंद तो हरियाणा ने AAP को क्यों ठुकराया? अरविंद केजरीवाल से BJP नेता का सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)