Delhi Crime News: दिल्ली के गाजीपुर थाना पुलिस ने एक ज्वेलरी शोरूम के मैनेजर को जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बादल कुमार पाठक उर्फ छोटू के रूप में हुई है. मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला आरोपी दिल्ली के कोंडली इलाके में रहता है. वह पेशे से बीमा एजेंट है.


डीसीपी ईस्ट अपूर्व गुप्ता ने बताया कि गाजीपुर थाने की पुलिस को 23 जून को दी गई शिकायत में मयूर पंकज प्लाजा स्थित अलुक्का गोल्ड प्लेस के मैनेजर ने बताया कि उसे एक अंजान नंबर से कॉल कर धमकी दी गई है. कॉलर ने खुद को आपराधिक गैंग का सदस्य बताया और जान की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.


इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन यशवंत सिवल सहित इंस्पेक्टर अजित सिंह, एसआई विकास कुमार, नवदीप, एएसआई नीरज, सतदेव, अमरपाल, हेड कॉन्स्टेबल सनोज, शनि कुमार राठी एवं अन्य की टीम का गठन किया गया. इस टीम को आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.


जांच टीम ने आरोपी को ऐसे दबोचा


दिल्ली पुलिस टीम ने जांच और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मयूर विहार फेज 3 के स्मृति वन में ट्रैप लगा कर संदिग्ध आरोपी को दबोच लिया. उसके पास से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल सहित दो मोबाइल बरामद किया गया, जिस पर वह गूगल के माध्यम से ज्वेलरी शोरूम के नम्बरों को सर्च करता था. जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.


कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की चाह 


पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ग्रेज्युएट है. जीवन बीमा कंपनी में काम करता है. वह यूट्यूब पर उपलब्ध गैंगस्टरों के वीडियो से काफी प्रभावित था. उसे देखकर रंगदारी की मांग कर शॉर्ट-कट पैसे बनाने की योजना बनाई थी. वह ज्वेलरी शोरूम के मालिकों और मैनेजरों को कॉल कर रंगदारी मांगने लगा. इसके लिए वह कीपैड वाला मोबाइल इस्तेमाल करता था, जिसमें अपने दोस्त से मांगा गया सिम डाल कर लोगों को कॉल किया करता था.


दिल्ली पुलिस की अब तक की जांच में आरोपी द्वारा कई ज्वेलरी को धमकी भरे कॉल करने का पता चला है. पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आपराधिक गैंग से संबंधों की जांच कर रही है. हालांकि, अब तक कि जांच में उसके किसी भी आपराधिक गैंग से जुड़े होने का पता नहीं चला है. 


दिल्ली में नाबालिग से दोस्ती की आड़ में रेप, सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिलने पर जांच में जुटी पुलिस