Delhi Drug Smugglers News: दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले की नारकोटिक्स टीम ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 197.17 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद की है. इस मामले में दो ड्रग सप्लायर रफीकुल (32) और साहिल उर्फ सुहैल (24) को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी रफीकुल पर पहले से 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी हाल ही में नशे की तस्करी में शामिल हुए थे और उन्होंने उत्तर-पश्चिम जिले में अपनी आपराधिक नेटवर्क तैयार कर लिया था.


विशेष टीम का किया गया गठन


डीसीपी उत्तर पश्चिम के मुताबिक उत्तर-पश्चिम जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए नारकोटिक्स टीम को सतर्क किया गया था. विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर दिनेश दहिया के नेतृत्व में एसआई राजेंद्र, एएसआई दिनेश, एएसआई चंद्रपाल, एचसी सुनील, एचसी प्रवीण, एचसी श्रीभगवान, डब्ल्यूएचसी मंजू, डब्ल्यूएचसी छोटू, डब्ल्यूसीटी कोमल और कांस्टेबल अमरदीप शामिल थे. 


डीसीपी के मुताबिक मुख्य आरोपी रफीकुल, जो जहांगीरपुरी का निवासी है और इलाके में हेरोइन सप्लाई का मुख्य स्रोत माना जाता है, पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी. तकनीकी और मैनुअल निगरानी के जरिए उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया जा रहा था. जिसके बाद टीम ने सटीक योजना बनाकर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की. 


तलाशी के दौरान रफीकुल के पास से 197.17 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद हुई. उसके खिलाफ थाना जहांगीरपुरी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21/25 के तहत मामला दर्ज किया गया. डीसीपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान रफीकुल ने कबूल किया कि वह अपने साथी साहिल उर्फ सुहैल के साथ मिलकर इलाके में हेरोइन सप्लाई करता था. पुलिस ने साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया. 


 26 मामलों में पहले से नामजद


दोनों आरोपियों ने बताया कि वे अन्य तस्करों से यह नशीला पदार्थ खरीदते थे और स्थानीय ड्रग पेडलर्स को सप्लाई करते थे. आरोपी रफीकुल (जहांगीरपुरी का निवासी) 26 मामलों में पहले से शामिल पाया गया है. वहीं दूसरा आरोपी साहिल उर्फ सुहैल बुराड़ी का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों का इतिहास खंगालने में जुटी हुई है और साथ ही अन्य मामलों में शामिल होने की भी जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: BJP के साथ दिल्ली में चुनाव लड़ेगी JDU, पूर्वांचली बहुल इन सीटों पर कर रही दावेदारी