Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Delhi Police Cyber Cell) ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो लड़की बनकर लोगों को लंबे समय से चूना लगाता आया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी पहले इंस्टाग्राम के जरिए लोगों से दोस्ती गांठता है. दोस्ती करने के बाद अश्लील चैट कर लोगों से पैसे ऐंठ लेता था. इस बात की गुप्ता
दिल्ली पुलिस साइबर सेल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक सैनी है. वह हिमाचल के मंडी का रहने वाला है.
ऐसे देता था घटना को अंजाम
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक सैनी ने पहले श्रुति शर्मा बनकर पीड़ित से टेलीग्राम पर दोस्ती की. उसके बाद पीड़ित को अपने प्यार के जाल में फंसाकर 12 लाख 70 हजार रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए.
इस मामले का खुलासा होने के बाद से पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने अभी तक इस तरह कितने लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपी लड़की बनकर पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती करता. फिर प्यार कर जाल में फंसाता. उसके बाद आपके बैंक एकाउंट को साफ देता.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक साल पहले दिल्ली पुलिस ने 25 वर्षीय व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर महिला पहचान के साथ सोशल मीडिया पर महिलाओं को परेशान करने की शिकायत मिली थी. पुलिस की एक टीम ने आरोपी के आईपी पते को पंजाब के लुधियाना में ट्रेस किया, जहां से उन्होंने दिल्ली निवासी कुलदीप नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. नॉर्थ वेस्ट डीसीपी जितेंद्र मीना ने कहा कि कुलदीप ने एक महिला के नाम से सोशल मीडिया पर एक प्रोफाइल बनाई और महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था और बाद में उन्हें परेशान करने के लिए उनकी मॉर्फ्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था.
पीएम मोदी की शपथ के बाद सोमनाथ भारती ने सिर मुंडवाने से किया इनकार, बोले- 'मैंने कहा था कि...'