हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर्स पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, अभिषेक उर्फ 'चूरन' अरेस्ट, 'गोली' हुआ था ढेर
Delhi Car Showroom Firing: दिल्ली पुलिस को हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर अजय उर्फ गोली को एनकाउंटर में ढेर करने के बाद दूसरी सफलता मिली है. पुलिस ने शूटर अभिषेक उर्फ चूरन को भी गिरफ्तार किया है.
Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर में स्थित फ्यूजन कार शोरूम फायरिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने जहां एनकाउंटर में हिमांशु भाऊ गैंग के अजय उर्फ गोली नाम के शूटर को मार गिराया था. वहीं अब अलीपुर में एक दूसरी मुठभेड़ में हिमांशु भाऊ के एक शूटर अभिषेक उर्फ चूरन को गिरफ्तार किया है. चूरन भी तिलक नगर फायरिंग में वांटेड था.
अभिषेक उर्फ चूरन से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अनुसार, अभिषेक उर्फ चूरन के पास से 32 बोर की एक पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है उसके खिलाफ स्पेशल सेल, दिल्ली में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसने पहले हिमांशु उर्फ भाऊ को उसके भागने से पहले आश्रय दिया था. अभिषेक उर्फ चूरन पहले दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी, शस्त्र अधिनियम के 4 आपराधिक मामलों में रहा शामिल है.
अजय उर्फ गोली पुलिस एनकाउंटर में ढेर
पुलिस की स्पेशल सेल में 16 मई को सूचना मिली थी कि रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर अजय सिंगरोहा उर्फ गोली बाहरी दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द में आएगा. वो तिलकनगर फायरिंग मामले और 10 मार्च 2024 को मुरथल के गुलशन ढाबे पर दिन दहाड़े हुए सुंदर नामक व्यक्ति के हत्याकांड में वांछित है. स्पेशल सेल को मिली सूचना के आधार पर एक ट्रैप लगाया गया.
जिसके बाद रात करीब साढ़े 11 बजे आरोपी अजय उर्फ गोली एक होंडा सिटी गाड़ी में स्पॉट किया गया. पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. लेकिन शूटर अजय उर्फ गोली ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो अजय उर्फ गोली को गोली लग गई. जिससे वो घायल हो गया. पुलिस उसे पीसीआर में तुरन्त अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने अजय उर्फ गोली को मृत घोषित कर दिया. अपराधी के पास से 2 पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए.
यह भी पढ़े: Delhi Lok Sabha Elections: CTI का 'वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ' कैंपेन, मतदाता ऐसे उठा सकते हैं लाभ