दिल्ली में शादी के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, 5 साल से पुलिस को थी तलाश
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक शातिर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जो शादी के नाम पर लोगों को ठगते थे. ये लोग उन लोगों को अपने जाल में फंसाते थे, जिनकी शादी नहीं हो रही थी.

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है जो शादी के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता था. पति-पत्नी का ये गैंग उन लोगों को अपने जाल में फंसाता था जिनकी शादी नहीं हो रही होती थी और शादी के नाम पर उनसे मोटी रकम भी ठगी जाती थी.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ दीन मोहम्मद और उसकी पत्नी के रूप में हुई है. ये दोनों पिछले 5 साल से फरार थे और कोर्ट ने इन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा था.
डीसीपी क्राइम ब्रांच संजय सेन ने बताया कि साल 2019 में सुल्तानपुरी थाने में एक FIR दर्ज हुई थी. FIR के मुताबिक, एक दंपती अपने गिरोह के साथ मिलकर नकली शादियां करवाता था. गिरोह के सदस्य पहले उन लोगों की पहचान करते थे जो शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे होते थे. फिर ये लोग लड़की के रिश्तेदार और बिचौलिए बनकर शिकार को अपने जाल में फंसाते थे. जब कोई शख्स शादी के लिए तैयार हो जाता तो उससे मोटी रकम वसूल ली जाती.
🚔 Major Crackdown by ISC, Crime Branch! 🔥
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) February 1, 2025
A notorious husband-wife duo running a marriage fraud racket to trap and extort innocent victims has been apprehended by Team ISC, Crime Branch! 🎯💰
✅ On the run for 5 years!
✅ Declared Proclaimed Offenders (PO) by the court!
✅… pic.twitter.com/OlV95xxS7o
पहले भी दे चुका है ऐसी वारदात को अंजाम
इसके अलावा एक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसे इस गिरोह का हिस्सा बनने के लिए कहा गया था. लेकिन जब उसने मना कर दिया तो उसे नशे की हालत में जबरन हरियाणा के एक शख्स से शादी करवा दी गई. जांच में सामने आया कि ये गैंग पहले भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दे चुकी है.
जहांगीरपुरी इलाके से किया गया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल को सूचना मिली कि दिल्ली में ऐसा एक गिरोह सक्रिय है जो शादी के नाम पर ठगी कर रहा है. पुलिस की टीम को पता चला कि 2019 से फरार चल रहे आरोपी फिर से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे है. इसके बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनकर जाल बिछाया.
हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ने खुद को शादी के लिए लड़की की तलाश करने वाला बताया और आरोपियों से संपर्क किया और जैसे ही गिरोह झांसे में आया पुलिस ने उन्हें 31 जनवरी 2025 को जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी पति-पत्नी ने कबूल किया कि वो शादी के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. वो खुद को लड़की के भाई और भाभी बताकर शादी करवाने का झांसा देते थे. इसके बदले में 70 हज़ार रुपये तक वसूलते थे.
पत्नी पर पहले से ही ठगी के दो मामले दर्ज
पुलिस की माने तो आरोपी राहुल उर्फ दीन मोहम्मद पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है. जबकि उसकी पत्नी पर पहले से ही ठगी के दो मामले दर्ज है. फिलहाल, पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये गैंग अब तक शादी के नाम पर कितने लोगों को चूना लगा चुका है.
ये भी पढ़ें: Purvanchal Neta: दिल्ली के पूर्वांचली नेताओं में मधुबनी का दबदबा, जानें- इस बार किसका बिगाड़ेंगे सियासी खेल?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

