Delhi Insurance Broker News: अगर आप भी मैरिज वेबसाइटों के जरिए अपने लिए दूल्हा या दुल्हन की तलाश में हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा इसलिए कि देश की राजधानी दिल्ली में बीमा एजेंट वैवाहिक वेबसाइटों के लिए शादी की बात कर महिलाओं को लाखों का चूना लगा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में बीमा एजेंट को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. 


दरअसल, एक महिला ने वैवाहिक वेबसाइटों के जरिए ठगी के एक मामले को लेकर दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी. महिला की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुसिल ने मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड के माध्यम से रंजीत रंजन ठाकुर नामक व्यक्ति का पता लगाया. साथ ही उसे सागरपुर से गिरफ्तार भी कर लिया. 


दर्जनों को दिया धोखा


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक 42 वर्षीय बीमा एजेंट वैवाहिक वेबसाइटों के जरिए खुद को एक डॉक्टर के रूप में प्रस्तुत कर महिलाओं से शादी करने का वादा करता था. ऐसा कर वह अभी तक 50 से अधिक महिलाओं को शादी करने का भरोसा देकर धोखा दे चुका है. 


ऐसा दे रहा था महिलाओं को धोखा


इस मामले में धोखा खाने वाली महिला ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह एक वैवाहिक वेबसाइट पर डॉ. अमन शर्मा के संपर्क में आई. उसने शादी के बहाने उसे धोखा दिया. इतना ही नहीं, उसने 1 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी भी की. बाद में उसे पता चला कि उस व्यक्ति ने उसे धोखा देने के लिए फर्जी नाम और फोटो का इस्तेमाल किया था.


आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस किया ये काम


शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया. जांच के दौरान पुलिस ने उस खाते का पता लगाया जिसमें ठगी का पैसा ट्रांसफर किया गया था. खाते के जरिए आरोपी के संदिग्ध मोबाइल नंबर का पता चला. दिल्ली पुलिस के अनुसार इसके बाद कॉल डिटेल रिकॉर्ड के माध्यम से रंजीत रंजन ठाकुर नामक व्यक्ति का पता लगाया गया और उसे सागरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने खुद को डॉक्टर बताकर 50 से ज्यादा महिलाओं को ठगा है. महिलाओं से पैसे लिए. 


Delhi Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, आज इन रास्तों पर यात्रा करने से बचें