Delhi Crime News: दिल्ली के शाहदरा जिल पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. एक अभियान चलाकर दिल्ली पुसिल ने कुख्यात वाहन चोर को पकड़ने में कमायाबी पाई है. आरोपी की पहचान केशव उर्फ भानु के रूप में हुई है. 


कुख्यात वाहन चोर यूपी के इटावा का रहने वाला है. इस पर गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे दर्जन भर संगीन मामले पहले से चल रहे हैं. वह यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान यह गोली भी खा चुका है.


डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ती कार चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसीपी राम शंकर गोटवाल की निगरानी और एसआई राम कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर वाहन चोरों को धरपकड़ के लिए लगाया गया था. यह टीम अपने सूत्रों जरिए वाहन चोरों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. 


ऐसे पकड़ में आया इंटर स्टेट वाहन चोर 


17 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक विशिष्ट सूचना प्राप्त हुई, जिसमें उन्हें पता चला कि यूपी नंबर की सफेद मारुति स्विफ्ट कार से दिल्ली में सक्रिय वाहन चोर सीमापुरी के डियर पार्क के पास मौजूद हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कार में सवार दो संदिग्धों को दबोच लिया. 


इन इलाकों से करता था लग्जरी वाहनों की चोरी 


पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि गरीबी के कारण उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी. जिसके बाद वह वह वाहनों की चोरी करने लगा. उसने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिल कर दिल्ली-एनसीआर में वाहनों की चोरी करता था, जिसे वह आगे बेच देता था. आरोपी ने बताया कि उसने नोएडा से स्विफ्ट कार चुराने के बाद, उसी कार का इस्तेमाल कर विवेक विहार से स्कॉर्पियो चुराई थी. जिसे उसने इटावा में अपने साथी के हवाले कर दिया था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.


दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को आई जनता की याद, अब इन केंद्रों के जरिए पार्टी के नेता कराएंगे ये काम