Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कई मामलों में वांछित काला जठेड़ी-राजू बसौदी ( Kala Jathedi Raju Basaudi Gang) गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ (Delhi Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्की (29) हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है और वह राजस्थान में हत्या के एक कथित मामले समेत अन्य जघन्य मामलों में वांछित था.
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विक्की छावला रोड के रास्ते द्वारका जाएगा. उन्होंने बताया कि यह भी जानकारी मिली थी कि विक्की के पास हथियार हो सकता है, जिसके लिए पुलिस टीम पहले से तैयार थी.
विक्की ने पुलिस पर चलाई 4 गोलियां
स्पेशल पुलिस कमिश्नर के मुताबिक जब पुलिस दल ने विक्की को छावला रोड से आते हुए देखा तो उसे रोक लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने भागने की कोशिश की और उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई. पुलिस टीम की ओर से आत्मसमर्पण करने के लिए कहने पर आरोपी ने पुलिस पर चार गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया.
विक्की खुलासे से पुलिस हैरान
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की पूछताछ के दौरान विक्की ने बताया कि वो हत्या, रंगदारी समेत कई गंभीर मामलों में पहले से वांछित है. साल 2018 में उसने बड़ौदा, सोनीपत, हरियाणा के एक हत्या के मामले में जमानत पर रिहा हुआ और फाइनेंसर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. विक्की ने ये भी बताया कि उसकी गांव के ही कुछ लड़कों से दुश्मनी थी. उसने बचपन के एक दोस्त की हत्या (Murder) कर दी थी. इस घटना के बाद वो साल 2022 में अनिल छिप्पी, काला जठेड़ी और राजू बसौदी गिरोह में शामिल हो गया.