Delhi News: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को शनिवार को लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग (Lawrence Bishnoi gang) के शार्पशूटर प्रदीप सिंह को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. स्पेशल सेल ने उसके पास से अत्याधुनिक हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस शार्पशूटर प्रदीप सिंह ने पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस को प्रदीप सिंह की लंबे अरसे से तलाश में थी. उस पर पहले से ही अपहरण, लूट और हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं. 


लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हैं कई शार्पशूटर


बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग देश के टॉप गैंग्सटर्स में से एक है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसके गैंग में 600 से ज्यादा शार्प शूटर शामिल हैं. लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग का नेटवर्क देशभर में फैला है. दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लिए में इस गैंग का सबसे ज्यादा दबदबा है. गैंग का मुखिया लॉरेंस बिश्नोई लंबे अरसे से तिहाड़ जेल में बंद है. उसके निशाने पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान और पंजाब के चार बड़े गायक हैं. 



Weather News: दिल्ली एनसीआर में शीतलहर का कहर, लुढ़का पारा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी