दिल्ली में तांत्रिक के भेस में हैवान! कब्रिस्तान में 12 साल की मासूम से किया रेप, बोला- किसी को बताया तो मर जाएंगे पापा
Delhi Rape Case: दिल्ली के कंझावला से नाबालिग संग रेप का मामला सामने आया है, जिसमें 52 साल के तांत्रिक मोहम्मद शरीफ ने 12 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला.
Delhi Minor Rape Case: राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कथित तांत्रिक ने 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी तांत्रिक इलाके के कब्रिस्तान के पास तंत्र-मंत्र से झाड़-फूंक का काम करता है.
इस मामले में पीड़िता और उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने तांत्रिक मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है. DCP रोहिणी डॉ.जी.इस. सिंधु ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां की मौत ही चुकी है और वो अपने पिता और भाई के साथ कंझावला इलाके में रहती है. पीड़ित बच्ची का पिता सब्जी बेचने का काम करता है.
पिता के इलाज के बहाने से किया रेप
ये घटना 27 अगस्त की है, जब पीड़िता अपने भाई के साथ कंझावला के कब्रिस्तान के पास रहने वाले 52 साल के तांत्रिक मोहम्मद शरीफ के पास अपने बीमार पिता के इलाज के लिए अनुष्ठान कराने गई थी. आरोपी ने नाबालिग के पिता को कुछ सामानों के साथ बच्ची को भेजने के लिए कहा था, जिस पर बच्ची के पिता ने उसे तांत्रिक के मांगे सामानों के साथ उसके भाई को भी भेज दिया था.
तांत्रिक ने बच्ची के भाई को थोड़ी देर में ही वापस भेज दिया, जबकि बच्ची को वही पर अनुष्ठान के बहाने रोक लिया और तंत्र-मंत्र के बहाने कब्रिस्तान में ले जाकर मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. इसके बाद उसने उसे किसी को बताने पर पिता की मौत हो जाने की धमकी भी दी.
पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को दबोचा
पीड़ित बच्ची जब कब्रिस्तान से वापस लौटी तो गुमसुम थी और अगले दिन मंगलवार को उसकी तबियत बिगड़ गई, जिस पर बच्ची के पिता उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का पता चला. पिता ने तुरंत ही इसकी शिकायत कंझावला थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने एसजीएम अस्पताल में बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण करवाया और आरोपी मोहम्मद शरीफ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत यौन उत्पीड़न से संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली में बन रहा विंटर एक्शन प्लान, मंत्री गोपाल राय ने बुलाई विशेषज्ञों की बैठक