Delhi News: दिल्ली के शातिर चोर मां-बेटे की जोड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोने के आभूषण सहित 3,93000 की नकदी बरामद
दिल्ली पुलिस ने एक मां बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली से लाखों रुपये की चोरी करता था. दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से दोनों को गिरफ्तार किया है.
दक्षिणी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र से पुलिस ने एक मां बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है, यह सभी आरोपी चोरियां करते थे जिनके पास से पुलिस ने सोने के आभूषण और 3,93,000 की नकदी बरामद की है. दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 8 मई को शिकायतकर्ता संदीप दत्ता की ओर से शिकायत दी गई थी कि श्याम नगर स्थित मां आनंदमयी आश्रम के कार्यालय में चोरी हुई है. जो कि आश्रम के अध्यक्ष हैं उन्होंने इसकी शिकायत ओखला पुलिस थाने में दर्ज कराई थी.
शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि कार्यालय का दरवाजा और अंदर की अलमारी टूटी हुई मिली. शिकायतकर्ता ने बताया उसके ऑफिस से 4,46000 नगदी और सोने के आभूषण और एक कंप्यूटर चोरी हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. फिर मुखबिरों की से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति जिसका नाम सूरज है उसके बारे में जानकारी मिली, जो अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. उसकी मां जो कि गाजीपुर अपने पैतृक गांव में रहती है और सूरज चोरी का सामान अपने गांव में मां के पास रख देता है.
सोने के आभूषण सहित 3,93,000 की नगदी की बरामद
जिसके बाद पुलिस ने मां और बेटे को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पकड़ने की योजना बनाई. वहां से भी मां और बेटे ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. उनके पास से पुलिस ने दो सोने के हार, एक सोने की चेन, दो सोने की चूड़ियां, एक सोने की नथनी और एक सोने का मांग टीका बरामद किया. इसके अलावा पुलिस ने 3,93,000 की नगदी भी बरामद की. वहीं पुलिस ने दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है और एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है जो कि चोरी की घटनाओं में इन आरोपियों की मदद करते थे और अपना हिस्सा लेते थे.
Umar Khalid की जमानत याचिका पर Delhi High Court ने कल तक के लिए टाली सुनवाई
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान सूरज उर्फ अरुण पुत्र बद्री कुमार निवासी हरकेश नगर, दिल्ली उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई. उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसने बताया कि वह दो नाबालिगों के साथ मां आनंदमयी आश्रम में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की संपत्ति को अपनी मां को सौंप दिया था और कुछ अपने सहयोगियों में बांट दी थी. उसने बताया कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी कि कुछ रकम को उसने खर्च कर लिया और कंप्यूटर को एक अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे कि इलाके में हुई अन्य चोरियों के बारे में भी पता लगाया जा सके.
Delhi News: 'कुतुब मीनार परिसर में मिली हिंदू, जैन मूर्तियों को प्रदर्शित करने पर हो रहा विचार'