Delhi News: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अलीपुर इलाके में मीट की दुकान के मालिक पर गोली चलाने और उसे घायल करने के आरोप में पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के तीन बदमाश को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बख्तावरपुर निवासी रोहित (24), बकौली निवासी सिद्धार्थ (19) और हरियाणा के सोनीपत निवासी मोहित (23) के रूप में हुई है. इस मामले में एक अन्य आरोपी कुणाल अभी फरार है. दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार गुरुवार को रात नौ बजकर 34 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक कॉल आई, जिसमें एक महिला ने आरोप लगाया कि चार लोगों ने उसके पति विकास पर गोली चला दी है. यह घटना तब हुई, जब विकास बकौली गांव में अपनी मीट की दुकान के सामने कार में बैठा था.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के चार सदस्य वहां पहुंचे और उनमें से सिद्धार्थ, रोहित तथा कुणाल ने उस पर गोलियां चला दीं. उन्होंने कहा कि बाईं जांघ में गोली लगने से विकास घायल हो गया. विकास ने अपनी कार से भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा किया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बख्तावरपुर में छिपे हैं, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो रोहित ने गोली चला दी.
तीन पिस्तौल बरामद
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि इस पर दिल्ली पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी में आरोपी घायल हो गया और उन्हें पकड़ लिया गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद मोहित को भी काबू कर लिया गया. सिद्धार्थ नामक आरोपी को जांटी टोल के पास खेतों से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल, दो कारतूस, दो खोखे, अपराध में इस्तेमाल की गई कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार, रोहित चार और मोहित तथा सिद्धार्थ दो-दो आपराधिक मामलों में संलिप्त थे. कुणाल नामक आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.