Delhi: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने किया एक और आरोपी को गिरफ्तार, हिंसा भड़काने का है आरोप
Delhi News: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में पिछले महीने हुई हिंसा के संबंध में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है.
Jahangirpuri Violence: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में पिछले महीने हुई हिंसा (Violence) के संबंध में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल के तौर पर की गयी है और उसे राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन नाबालिगों समेत 37 लोगों को गिरफ्तार किया है.
16 अप्रैल को हुई थी जहांगीरपुरी हिंसा
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़पों में आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था. पुलिस ने बताया कि झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी की गई. रामनवमी के दिन हुई हिंसा मामले में अब तक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 34 बालिग को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन नाबालिग को पकड़ा है. बता दें कि दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने हिंसा के मुख्य आरोपी तबरेज को शनिवार को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा इस केस में रविवार को आठ आरोपियों की जमानत खारिज कर दी गई थी. कोर्ट ने कहा था कि आठों आरोपी इलाके के नामी अपराधी हैं और अगर इन्हें छोड़ दिया जाता है तो ये लोग गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्र नयी डेस्क पर बैठकर पढ़ेंगे, 73 हजार से अधिक लगेंगे डेस्क
आरोपी कर रहा था निगम चुनाव की तैयारी
बता दें कि तबरेज पहले एआईएमआईएम पार्टी का सदस्य था. बाद में उसने एआईएमआईएम पार्टी छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली थी. फिलहाल वो निगम के चुनावों की तैयारी कर रहा था. पथराव के बाद वो लगातार पुलिस के साथ घूम-घूमकर इलाके में अमन कायम करने की बातें कर रहा था.
यह भी पढ़ें-