AAP विधायक सोमनाथ भारती का फोन चुराने के आरोप में 1 शख्स गिरफ्तार, जानें मौके से क्यों भागने लगे लोग?
Somnath Bharti: आप विधायक सोमनाथ भारती फोन चोरी की घटना के समय गुरु नानक जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए मालवीय नगर जी-ब्लॉक स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंचे थे.
Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को मालवीय नगर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिस शख्स को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है उस पर मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) का फोन चुराने का आरोप है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ने पुलिस को घटना की जानकारी देने के लिए फोन किया था. पुलिस के मुताबिक उनके पास आप विधायक सोमनाथ भारती का फोन आया. उन्होंने हमें बताया कि वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ गुरु नानक जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए मालवीय नगर के जी-ब्लॉक में झूलेलाल मंदिर गए थे. जिस समय वह प्रसाद ले रहे थे तो एक व्यक्ति ने उनकी जेब से उनका फोन चुरा लिया और भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया.
आरोपी ने चाकू से बोला था हमला
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ब्लेड से विधायक पर हमला भी किया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। आरोपी के इस हमले के बाद कुछ देर के लिए मौके पर मौजूद लोग डर के मारे इधर उधर भागने लगे, लेकिन कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान करण के रूप में हुई है, जो चोरी और लूट के तीन मामलों में शामिल रहा है और वह थाना पुलिस के रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है।बता दें कि सोमनाथ भारती दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. वह अपने विवादित बयानों को लेकर समय समय पर सुर्खियों में बने रहते हैं.
पहले से तुगलक रोड थाने में दर्ज हैं 3 मामले
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी के मुताबिक जिस व्यक्ति की पहचान करण नाम के एक आवारा व्यक्ति के रूप में हुई है, उसके खिलाफ तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में चोरी और डकैती के तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने भारती की शिकायत पर आईपीसी की धारा 394 और 411 के तहत मामला दर्ज किया है. अगर आप विधायक मामले को आगे बढ़ाने के लिए राजी हुए तो पुलिस इस मामले में जांच को आगे बढ़ा सकती है.