Delhi News: बंदूक की नोक पर बिजनेसमैन से दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, क्राइम ब्रांच ने 10 घंटे के अंदर दबोचा
Delhi Crime News: पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस लगाकर आरोपी आकाश शर्मा और उसके नाबालिग साथी को यूपी के बागपत से दबोच लिया. उनके कब्जे से लूटे गए 50 लाख कैश, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गयी.
Delhi Crime News: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना इलाके के एक बिजनेसमैन को लालच उस वक्त महंगा पड़ गया, जब वो 50 लाख कैश के बदले 75 लाख रुपये वाइट मनी के झांसे में आ गया. इस डील को अंजाम देने के लिए वह 50 लाख रुपये कैश से भरा बैग लेकर जंगपुरा इलाके के एक गोडाउन में पहुंचा, जहां डीलर के वेश में पहुंचे बदमाशों ने गन पॉइंट पर उससे 50 लाख रुपये लूट लिए और मौके से एक स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए. लुटेरे ज्यादा देर तक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से बच नहीं पाए और 10 घंटो के भीतर ही क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने एक नाबालिग सहित दोनों लुटेरों को दबोच लिया. इस मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान, आकाश शर्मा के रूप में हुई है. दोनों लूटेरे यूपी के बागपत के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने लूटे गए 50 लाख रुपये सहित वारादत में इस्तेमाल की गई बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
स्पेशल सीपी, रविंदर सिंह यादव के अनुसार, 10 फरवरी को हजरत निजमुद्दीम पुलिस को दी गयी शिकायत में शिकायतकर्ता आशीष चौहान ने बताया कि आरोपियों के बहकावे में आकर वो 50 लाख कैश के साथ एक डील करने के लिए जंगपुरा एक्सटेंशन पहुंचे थे, जहां डील करने आये दोनों लड़कों ने गन पॉइंट पर उनसे 50 लाख कैश लूट लिए और मौके से फरार हो गए.
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दबोचा
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जॉइंट सीपी एस. डी. मिश्रा ने एसीपी सुशील कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर राजीव बमल के नेतृत्व में एसआई श्याम बिहारी शरण, नरेश कुमार, एएसआई रोहित सोलंकी, मोहम्मद तालीम, संजीव और अन्य की टीम का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए जांच शुरू की और उपलब्ध सीसीटीवी फुटेजों और कॉल डिटेल का विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया. इससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस लगाकर आरोपी आकाश शर्मा और उसके नाबालिग साथी को यूपी के बागपत से दबोच लिया. उनके कब्जे से पुलिस ने लूटे गए 50 लाख कैश, वारदात में इस्तेमाल की गयी स्कूटी और मोबाइल भी बरामद किया.
वारदात से पहले जगह की रेकी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जुबिन जोशी नाम के एक शख्स की सहायता से शिकायतकर्ता आशीष चौहान को अपने झांसे में लिया था और 50 लाख कैश के बदले 75 लाख वाइट मनी देने का लालच देकर उन्हें जंगपुरा इलाके में बुलाया था. मुलाकात से पहले आरोपियों ने दो दिनों तक उस जगह की अच्छी तरीके से रेकी की थी और वहां से वारदात के बाद फरार होने के लिए अपनी योजना के तहत पास की गली में उन्होंने अपनी स्कूटी को पार्क किया था. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आकाश के कजिन शिवम नाम के युवक से हथियार लिया था.
गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
10 फरवरी को सभी जंगपुरा स्थित सरबजीत सिंह के कपड़ों के गोडाउन में इकट्ठा हुए थे, जहां वे शिकायतकर्ता द्वारा कैश दिखाने के बाद तय योजना के अनुसार गन पॉइंट पर धमकी देकर उनसे 50 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है, जबकि नाबालिग के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.