Delhi: नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार, 50 हजार रुपये का था इनाम
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गैंग के सरगना तस्लीम कुरैशी को गिरफ्तार किया है, जिस पर 50,000 रुपये का इनाम था. कुरैशी को 2019 में गिरफ्तार किया गया था.
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल/नॉर्दर्न रेंज की टीम ने अंतरराज्यीय नशे की तस्करी गिरोह के सरगना तस्लीम कुरैशी उर्फ मामा (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. उसके ऊपर 50 हजार रुपये इनाम भी था. आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
नशे तस्करी गिरोह का सरगना तस्लीम कुरैशी, निवासी भिंडौलिया, पदर्थपुर, बरेली, उत्तर प्रदेश, दो अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों मोहम्मद सिकंदर और मोहम्मद उमर (दोनों निवासी मणिपुर) के साथ इस गिरोह का संचालन करता था. साल 2019 में, मोहम्मद सिकंदर और मोहम्मद उमर को विशेष सेल दिल्ली की ओर से दर्ज केस (एफआईआर संख्या-38/19, एनडीपीएस एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से 32 किलोग्राम हाई-ग्रेड हेरोइन और एक एसयूवी (डस्टर कार, नंबर DL-8CZ-8112) बरामद हुई थी.
यह कार नशे की खेप ले जाने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई थी. इस मामले में, तस्लीम कुरैशी को 21 अप्रैल 2019 को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन, बाद में कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया. उसे अदालत की ओर से घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था. उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
सुरक्षित ठिकाने पर जाने की बना रहा था योजना
डीसीपी स्पेशल सेल के मुताबिक स्पेशल सेल ने तस्लीम को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई. इस टीम ने बरेली, रामपुर और मुरादाबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह हर बार भागने में कामयाब हो गया. आखिरकार, 15 दिसंबर 2024 को गुप्त सूचना के आधार पर तस्लीम कुरैशी को बरेली के थिरिया निज़ावत खान इलाके से गिरफ्तार किया गया. वह वहां अपने संपर्क से मिलने और एक सुरक्षित ठिकाने पर जाने की योजना बना रहा था.
तस्लीम कुरैशी, उम्र 40 वर्ष, बरेली का रहने वाला है. वह अनपढ़ है और उसका परिवार मांस बेचने का व्यवसाय करता है. उनके गांव में चार मांस की दुकानें हैं. तस्लीम शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पूछताछ में तस्लीम ने बताया कि वह पहले अपने भाइयों के साथ मांस के व्यापार में शामिल था. लेकिन, बाद में मोहम्मद उमर और मोहम्मद सिकंदर के संपर्क में आने के बाद वह नशे की तस्करी के काम में शामिल हो गया, क्योंकि इससे उसे बड़ी रकम मिलने लगी. फिलहाल आरोपी तस्लीम को दिल्ली लाया गया है और अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: शाहरुख पठान को टिकट दे सकती है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, दिल्ली दंगों का है आरोपी