Delhi Minor Rape: साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर थाने की पुलिस (Sagarpur police station) टीम ने क्रिसमस की देर शाम एक नाबालिग (Minor) लड़की को पुलिसिया धमकी से डराकर उसके साथ कुककर्म करने वाले आरोपी को 12 घंटों के अंदर दबोच लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान 50 वर्षीय अजय पाल सिंह के रूप में बताई है. आरोपी सागरपुर के इंदिरा पार्क का रहने वाला है और प्लास्टिक के आइटम बनाने का काम करता है.
खुद को पुलिसवाला बताकर किया नाबालिग का कुकर्म
पुलिस के अनुसार, 25 दिसबर को किशोरी अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाकर अपने घर लौट रही थी. इस दौरान सागरपुर स्थित कमल पार्क में वो अपने दोस्तों के साथ घूमने गयी, जहां डंडा लिए पहुंचे आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बता कर उसके दोस्तों को डरा कर भाग दिया और फिर डरा कर किशोरी के साथ कुकर्म कर फरार हो गया. घटना के बाद किशोरी ने अपनी मां को सारी बात बताई, जिसके बाद किशोरी की मां ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
एसएचओ के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने में मिली कामयाबी
पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करा कर मामला दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए डीसीपी मनोज सी की देखरेख में सागरपुर एसएचओ के.बी. झा के नेतृत्व में कुल 40 पुलिसकर्मियों की 5 टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीम घटनास्थल और आसपास के 150 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई.
सुराग के नाम पर ट्रैक सूट का स्ट्रिप और कैप का कलर
हालांकि, शुरुआत में डर की वजह से किशोरी सही तरीके से पुलिस को जानकारी नहीं दे पाई और इस वजह से पुलिस देर रात तक उसकी तलाश में इधर-उधर भटकती रही. आखिरकार किशोरी ने पुलिस को सही घटनाक्रम और आरोपी के हुलिए के बारे में बताया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने एडिडास का ट्रैक सूट पहना था जिस पर लाईट ग्रीन कलर की स्ट्रिप बनी हुई थी और उसने सिर पर मरून कलर की टोपी पहनी हुई थी.
उसी ट्रैक सूट में मिठाई की दुकान से दबोचा
इसके बाद SHO ने बिना समय गंवाए टीमों को घटनास्थल के आसपास के इलाकों में आरोपी की तलाश में लिए रवाना किया. पुलिस के पास आरोपी की ज्यादा जानकारी नहीं थी अब केवल ट्रैक सूट के ग्रीन स्ट्रिप और मरून कलर की कैप के आधार पर ही पुलिस को आरोपी का पता लगाना था. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी रही और आखिरकार एक संदिग्ध को मिठाई की दुकान के बाहर से दबोच लिया. पीड़िता और उसके दोस्तों ने उसकी पहचान की जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने कुबूला अपना गुनाह
पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:
MCD Mayor Election: कौन हैं रेखा गुप्ता? जिन्हें बीजेपी ने एमसीडी मेयर पद के लिए बनाया उम्मीदवार