दिल्ली पुलिस ने 100 से अधिक महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस आरोपी को भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्यरत एक महिला डॉक्टर की शिकायत पर पहाड़गंज से गिरफ्तार किया है. डॉक्टर महिला ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि इस आरोपी ने खुद को अविवाहित बताते हुए उससे जीवन साथी डॉट कॉम साइट पर बात की थी. इस आरोपी ने फिर उससे किसी बिजनेस के नाम पर 15 लाख रुपये उधार लिए.


दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए इस व्यक्ति की पहचान फरहान तासीर खान के रूप में की गयी है. यह ऑनलाइन डेटिंग साइट पर जाकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था और खुद को इंजीनियर और एमबीए की पढ़ाई करने वाला छात्र बताता था. इस तरह से इसने कई लड़कियों के साथ ठगी है. अलग अलग लड़कियों से ठगी करने लिए उसने साइट पर अपनी कई प्रोफाइल बनाई थीं. इतना ही नहीं यह वीआईपी कार में बैठकर लड़कियों से वीडियो कॉल भी करता था. 


Delhi: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर बुलडोजर चलाएगी 'आप', दिया ये अल्टीमेटम


इस मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बनिता मेरी जैकर ने कहा कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि इस ऑनलाइन साइट पर कई प्रोफॉइल थी. यह इन प्रोफाइल की मदद से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, मुंबई, ओडिसा और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों की कई महिलाओं से दोस्ती करके उन्हें ठगा करता था. जैकर ने कहा कि इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता से पीछा किया गया और आखिरकार गुरुवार को पहाड़गंज के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया.