Delhi Badarpur Rape Case: दिल्ली के बदरपुर में आठ साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पलवल से बुधवार रात गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करके पलवल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने दो शादियां की हैं और वह खुद पांच बेटियों का बाप है व उसे अपने किए हुए पर बिल्कुल शर्मिंदगी नहीं है. पुलिस ने कहा कि आरोपी पलवल में अपनी बुआ के घर था और आगरा अपने परिवार के पास भागने की तैयारी में था. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है और इसकी जानकारी भी जुटानी शुरू कर दी है.


इस घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने कहा कि दरपुर थाना पुलिस ने मोलड़बंद इलाके में आठ साल की बच्ची से हुए रेप के मामले में आरोपी राहुल को बुधवार रात पलवल से गिरफ्तार किया है. आरोपी का परिवार आगरा में रहता है और मोबाइल नंबर की लोकेशन और बच्ची की मां के बयान से इस आरोपी को पकड़ने के लिए अहम सुराग मिला. फिर पुलिस ने बुधवार देर रात पलवल में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया.


Delhi Reservoir: दिल्ली के तालाबों को लेकर एलजी ने बनाया खास प्लान, अब बारिश का बूंद-बूंद पानी का होगा संरक्षण


बच्ची का एम्स में चल रहा है इलाज


पुलिस ने कहा कि पलवल में अपनी बुआ के यहां वह घटना को अंजाम देकर चला गया था. इस वारदात के बारे उसकी बुआ को कुछ नहीं पता था, आरोपी ने बुआ से कहा था कि वह काम से छुट्टी लेकर आया है और कुछ दिन रहकर चला जाएगा. इस घटना के बाद मासूम बच्ची का एम्स में इलाज चल रहा है और उसके शरीर पर से अधिक खरोंच व दांतों से काटने कि निशान भी बने हुए हैं. पीडियाट्रिक सर्जरी के डॉक्टरों के निर्देशन में उसे भर्ती किया गया है और बच्ची अभी बोलने की स्थिति में नहीं है.


Delhi News: 200 से अधिक महिलाओं को अश्लील फोटो-वीडियो भेजने वाला गिरफ्तार, पत्नी से विवाद के बाद शुरू की ऐसी हरकत