Delhi Crime News : दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है जो कि दिल्ली से लक्ज़री गाड़ियां चुराकर तमिलनाडु में बेचते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार लक्ज़री कार बरामद की है जिसमें दो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट शामिल है. इन चोरियों में एक ऑटो चोर को भी गिरफ्तार किया है साथ ही इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पांच चोरी के मामले सुलझा दिए. 


दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक जिले की एएटीएस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर मुस्तकीम और रिसीवर गिलान को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से चार चोरी की गई कारें और दो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी बरामद किये है. उन्होंने बताया कि इलाके में लगातार ऑटो और गाड़ियों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी जिसकी शिकायत  पुलिस को मिल रही थी.


उसके बाद एसआई रामकुमार,एएसआई विनोद कुमार ,एएसआई राजीव कुमार ,प्रधान सिपाही प्रवीण, श्रवण,सिपाही मनोज ,अमित कुमार ,देवानंद और महिला सिपाही संगीता समेत एक टीम का गठन किया गया.


पुलिस ने दी ये जानकारी
एसीपी/ऑपरेशन मनोज सिन्हा और इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने दक्षिण पूर्वी जिले के सक्रिय ऑटो चोरों को ट्रैक करना शुरू किया. जेल से जमानत पर छूटे ऑटो चोरों पर टीम द्वारा नजर रखी गई, जिसके बाद 7 जून को टीम को एक गुप्त सूचना मिली की दो व्यक्ति  गुजरात से चोरी की गई हुंडई क्रेटा कार को मथुरा रोड साइड से नोएडा ले जाएंगे, जिसके बाद टीम ने सीएनजी पंप के पास एक जाल बिछाया और कुछ देर बाद कालिंदी कुंज की ओर से काले रंग की एक क्रेटा कार आती दिखाई दी. जिसके बाद टीम ने ड्राइवर को कार रोकने का इशारा किया, लेकिन वो वहां से भागने लगा. काफी मशक्कत के बाद टीम ने कार को रोका और कार में बैठे दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.


आरोपियों से जब कार के कागज मांगे गए तो उन्होंने दस्तावेज पेश नहीं किया जिसके बाद जांच करने पर पता चला कि दिल्ली के राजेंद्र नगर क्षेत्र से इस कार को लेकर चोरी की कंप्लेंट की गई थी. इसके बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ में उनकी पहचान मुस्तकीम, निवासी मेरठ उम्र 28 साल और दूसरे आरोपी गिलान निवासी सोलावरम (Solavaram),तमिलनाडु के रूप में हुई. इन दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने और तीन चोरी की गयी कारों को भी बरामद कर लिया. जिसके बाद चार चोरी की कार और दो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आरोपियों के पास से बरामद हुई.  पुलिस इनके सहयोगियों को पकड़ने के लिए भी इनसे पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें -


Delhi News: दिल्ली में गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान! इस एक गलती से कटेगा 5 हजार का चालान


NEW DELHI: दिल्ली पुलिस का खुलासा- 'खाना चाचा' के मालिक ने बेचे घटिया क्वालिटी के ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, किसी काम के नहीं थे