Delhi Crime: दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक 16 वर्षीय लड़की की हत्या के कथित प्रयास के सिलसिले में मुख्य आरोपी अमानत अली को पुलिस ने दिल्ली के त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में बॉबी और पवन पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जिन्होंने अपने दोस्त अमानत अली के कहने पर लड़की को गोली मारी थी. बतादें कि इस घटना में लड़की के कंधे पर गोली लगी थी. वहीं अब लड़की अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ चुकी है.


क्या था पूरा मामला
दरअसल दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में 26 अगस्त को स्कूल से घर लौट रही एक 11वीं कक्षा की छात्रा पर किसी ने गोली चला दी. छात्रा को दिल्ली के बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई. दक्षिणी जिले की पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी, तभी पीछे से किसी ने उस पर गोली चला दी. गोली छात्रा के कंधे के पास लगी है. फिलहाल पीड़िता को इलाज के लिए बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया गोली चलाने का आरोप
पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की के परिवार ने मोहल्ले में ही रहने वाले अभी नाम के एक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है. परिवार वालों का आरोप है कि युवक लड़की के पीछे पिछले 1 साल से पड़ा हुआ था और उसे लगातार परेशान कर रहा था. परिजनोंन ने बताया कि वह युवक स्कूल से आते-जाते रोज उसका पीछा किया करता था.


पुलिस ने लिया था लड़की का बयान
दक्षिणी जिले की डीसीपी ने बताया है कि इस मामले में लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है. उसने बताया है कि वह 11वीं कक्षा में पढ़ती है और जब वह स्कूल से घर लौट रही थी तभी उसने देखा कि मोटरसाइकिल पर तीन लड़के उसका पीछा कर रहे हैं. जब वह  संगम विहार के बी ब्लॉक पहुंची तो उसमें से एक लड़के ने पीछे से उस पर गोली चला दी और फिर तीनों वहां से भाग गए. लड़की ने बताया है कि उनमें से एक लड़के को वह जानती है जो कि सोशल मीडिया के जरिए उसके संपर्क में आया था.


ये भी पढ़ें-
Ganesh Chaturthi 2022: दिल्ली में यमुना में मूर्ति विसर्जन की इजाजत नहीं, 50 हजार रुपये का लगेगा जुर्माना- DPCC



Delhi School News: दिल्ली सरकार के स्कूल में छात्रा के सिर पर गिरा चलता पंखा, छत में नमी के चलते हुआ हादसा