Delhi News: दिल्ली पुलिस ने किया 'काला जठेड़ी' गैंग का भंड़ाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी द्वारका ने बताया गिरोह का सरगना अमन लाथर अमेरिका से जॉनी बनकर काला जठेड़ी के लिए जबरन वसूली कर रहा था.
Delhi Latest News: दिल्ली की द्वारका पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी गैंग के सरगना के इशारे पर जबरन वसूली के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न प्रॉपर्टी डीलरों के दफ्तरों के बाहर गोलीबारी करते थे. आरोपियों की पहचान रोहित लाठेर (31), रितिक लाठेर (19) और जुगेश उर्फ योगी (25) के रूप में हुई है. इनमें रोहित का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन रितिक और योगी कई वारदात में शामिल रहा है.
डीसीपी द्वारका ने बताया गिरोह का सरगना अमन लाथर अमेरिका से जॉनी बनकर काला जठेड़ी के लिए जबरन वसूली कर रहा था. अमन फरवरी 2023 में डंकी के रास्ते गुयाना फिर अमेरिका गया था. जॉनी का नाम पहले भी कई मामलों में सामने आया था, लेकिन इस ऑपरेशन में उसकी पहचान उजागर हुई है. पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी जुगेश उर्फ योगी पहले भी पंजाबी बाग थाने के तीन मामलों और मोहन गार्डन थाने के एक मामले में शामिल रहा है.
वहीं आरोपी रोहित लाठेर 2016 में रोहतक से बीटेक (इलेक्ट्रिकल) डिग्री हासिल की है. रोहित अमीर बिल्डरों, प्रॉपर्टी डीलरों के बारे में जॉनी को जानकारी देता था. वो शूटरों को शरण, पैसे, हथियार और गोला-बारूद भी मुहैया कराता था. रोहित फायर अलार्म के काम के लिए दिल्ली आया था और फायर अलार्म ऑपरेटर के रूप में काम करते हुए उसने फायर आर्म्स की सप्लाई शुरू कर दी. वहीं तीसरा आरोपी रितिक लाठेर कुश्ती खिलाड़ी है.
डंकी रास्ते से अमेरिका जाने वाले थे आरोपी?
पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. सभी आरोपियों से अमेरिका में बैठे अमन लाठेर (जॉनी) ने फर्जी वीजा और पासपोर्ट के सहारे डंकी रास्ते से अमेरिका बुलाने का वादा भी किया था. डीसीपी से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जमानत पर छूटे शूटरों का पीछा करने के बाद जबरन वसूली के मामले में इन आरोपियों को फिर पकड़ा है.
पीछा करने के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अपराधी फिर से अपराध करने और हथियारों के सप्लाई की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनका भंडा फोड़ा. साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. डीसीपी ने बताया 24 नवंबर को जुगेश ऊर्फ जोगी नाम के आरोपी को दो पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस और एक चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद आर्म्स एक्ट और दूसरी धाराओॆ में मामला दर्ज किया गया.
पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद
वहीं पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वो वसूली के लिए बंदूके और गोलियां काला जठेड़ी गैंग के जॉनी के गिरोह तक पहुंचाता है. जिसके बाद डीसीपी ने गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए एक टीम का गठन किया. पूछताछ के दौरान पता चला कि जुगेश को पैसे और हथियार और गोला-बारूद रोहित लाठेर दे रहा था. आरोपी रोहित लाठेर और रितिक लाठेर को गांव गंगेसर, गोहाना, सोनीपत, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया और आरोपियों के मोहन गार्डन स्थित किराए के मकान से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
इसके अलावा यह भी पता चला कि फिरौती के लिए कॉल करने वाला व्यक्ति अमन लाठेर पुत्र कृष्ण लाथर, निवासी गांव गंगेसर, गोहाना, सोनीपत, हरियाणा फिरौती, जबरन वसूली के लिए कॉल करने के लिए जॉनी नाम का इस्तेमाल कर रहा था. अमन लाठेर उर्फ जॉनी काला जठेड़ी गैंग के अपराधियों के संपर्क में था और फरवरी 2023 में वह डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था.
अमन लाठेर ने काला जठेड़ी गैंग के शूटरों को हथियार, सुरक्षित ठिकाने और वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए अपने गांव के रोहित लाठेर और रितिक लाठेर से संपर्क किया था. आरोपी रोहित लाठेर ने जबरन वसूली के लिए कॉल करने के लिए द्वारका क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों के बारे में भी जानकारी दी थी.