Delhi Crime News: रोहिणी जिला के एंटी ऑर्गनाईज्ड क्राइम सेल और बुध विहार थाने की संयुक्त टीम ने कुख्यात काला जठेड़ी गैंग के तीन खतरनाक शार्प-शूटरों को उस वक़्त दबोचने में बड़ी कामयाबी पाई, जब वे किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से रिठाला गांव में पहुंचे थे. उसी दौरान पुलिस ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों बदमाशों को दबोच लिया. उनके कब्जे से दो सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल समेत 7 जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की गई.
डीसीपी गुर इकबाल सिंह सिंधु ने उनकी गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि, जिले में बढ़ते संगठित अपराधों के खतरे को देखते हुए कुख्यात बदमाशों के खिलाफ 'पैंथर क्लॉ' नाम से एक ऑपरेशन चलाया गया है. जिसके तहत एंटी ऑर्गनाइज्ड क्राइम सेल का गठन किया गया था.
यह टीम ऑर्गनाइज्ड क्राइम में लिप्त बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को काला जठेड़ी गैंग के तीन शार्प-शूटरों के मूवमेंट की सूचना मिली, जो किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से रिठाला गांव में आये थे.
छापेमारी कर हथियार समेत तीन बदमाशों को दबोचा
इस पर प्रतिक्रिया करते हुए स्पेशल स्टाफ के AOCC और बुध विहार थाने की टीम को एसीपी ऑपरेशन और एसएचओ बुध विहार के नेतृत्व में रिठाला गांव स्थित एक घर मे छापेमारी के लिए भेजा गया. जहां पहुंचते ही पुलिस ने एक संदिग्ध को भागते हुए देखा, जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे दबोच लिया.
उसने बताया कि उसके दो अन्य साथी उसी बिल्डिंग में हैं, जिस पर पुलिस ने उन दोनों बदमाशों को भी हिरासत में ले लिया. उनके कब्जे से दो सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की गई.
काला जठेड़ी गैंग के लिए काम करने का किया खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे काला जठेड़ी गैंग के लिए काम करते हैं और उनके हैंडलर के इशारे पर वे अपराध को अंजाम देते हैं. इस मामले में पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, रोहतक, हरियाणा के मनदीप उर्फ मोनू (32), मुकरसर, पंजाब के हरदीप (22) और शकरपुर, दिल्ली के सुनील उर्फ राज (45) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Delhi: अंग दान का इंतजार कर रहा मरीज बना अंग दाता, मरकर भी दो लोगों को जिंदगी दे गए MP के राजेश