Delhi Crime News: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने बाइक पर सवार होकर दिन-दहाड़े राहगीरों और महिलाओं से झपटमारी करने वाले 3 झपटमारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने इनकी पहचान गुड्डू (21), मनीष (19) और अमन (19) के रूप में की है. झपटमार गैंग के तीनों अपराधी दिल्ली के शालीमार बाग और पीतमपुरा इलाके के रहने वाले हैं.
दिल्ली पुलिस ने तीनों के कब्जे से दो बटनदार चाकू, झपटा गया एक मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की बाइक बरामद की है. पुलिस के मुताबिक ये आसानी से पैसे कमाने की चाह और अपने नशे की लत की पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते थे. गुड्डू एक आदतन अपराधी है और इस पर हत्या, चोट पहुंचाने और रेप जैसे जघन्य आपराधिक मामले चल रहे हैं.
स्पेशल स्टाफ को मिली थी ये जानकारी
डीसीपी संध्या स्वामी के मुताबिक जिले में बढ़ रही स्ट्रीट क्राइम की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस को लगाया गया था. साथ ही इलाके में सक्रिय झपटमारों और बदमाशों के बारे में जानकारियों को और पुख्ता करने में जुटी थी. इसी क्रम में टीम को 13 अप्रैल को जहांगीरपुरी थाने में दर्ज झपटमारी के के एक मामले के आरोपियों के बारे में सुचना मिली थी.
इसके बाद एसीपी ऑपरेशन रंजीत ढाका की देखरेख और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह के नेतृत्व में एसआई अजय, एएसआई राकेश, देवेंद्र दहिया एवं अन्य की टीम का गठन किया गया था. पुलिस की ये टीम झपटमार गैंग तक पहुंचने में जुटी थी.
छापेमारी के बाद आरोपियों को दबोचा
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपियों के कई ठिकानों पर छापेमारियां कर तीनों झपटमार को दबोच लिया. उनकी तलाशी में 2 बटनदार चाकू, और एक स्नैच किया गया मोबाइल बरामद किया गया. उनके कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त कर लिया. इस मामले में पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.