Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के वेस्ट जिले पुलिस की साइबर टीम ने एक ऐसे शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अमेरिका का मॉडल बताकर महिलाओं को जाल में फंसाता था और उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे जबरन पैसे वसूलता था. पुलिस के मुताबिक तुषार बिष्ट नाम के आरोपी ने वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर बंम्बल, शेयरचैट और अन्य चैटिंग ऐप्स पर फेक प्रोफाइल बनाई थी.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी खुद को यूएस बेस्ड मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती करता था. लड़कियों का भरोसा जीतने के बाद वो उनसे प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो मंगवाता था. जैसे ही लड़कियां अपनी प्राइवेट तस्वीरें भेजतीं, आरोपी उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करता था. अगर कोई लड़की पैसे देने से मना करती, तो वो धमकी देता था कि उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा या किसी को बेच देगा.
पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा
गिरफ्तारी के बाद तुषार से पूछताछ की गई तो पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पूछताछ में तुषार ने बताया कि उसने बम्बल पर 500 और शेयरचैट और व्हाट्सएप पर करीब 200 लड़कियों से संपर्क किया. उसके मोबाइल में कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो मिले हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने 13 दिसंबर 2024 को साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. छात्रा ने बताया कि उसने जनवरी 2024 में बंम्बल ऐप पर एक शख्स से दोस्ती की थी. आरोपी ने खुद को US बेस्ड मॉडल बताया था. दोस्ती के बाद दोनों ने शेयरचैट और व्हाट्सएप पर बात करनी शुरू की. धीरे-धीरे आरोपी ने छात्रा से उसकी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो मांगे.
इसके बाद आरोपी ने छात्रा की वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसे मांगे. दबाव में आकर छात्रा ने थोड़ी रकम दे दी, लेकिन आरोपी की मांग बढ़ती गई. परेशान होकर छात्रा ने अपने परिवार को सारी बात बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी की पहचान तुषार बिष्ट के रूप में की. वो शकरपुर, दिल्ली का रहने वाला है. उसके पास से एक मोबाइल, 13 क्रेडिट कार्ड और कई लड़कियों का डेटा बरामद हुआ. तुषार ने बीबीए किया है और नोएडा की एक कंपनी में काम कर रहा था. जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: ‘प्रधानमंत्री मोदी की अजमेर शरीफ भेजी चादर पर तत्काल लगे रोक’; कोर्ट पहुंची हिंदू सेना