Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस को 80 लाख की लूट के मामले में बड़ी सफलता मिली है. दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 79 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिए. घटना 17 मार्च को लाहौरी गेट के हवेली हैदर कुली चांदनी चौक की है. पिस्टल की नोक पर व्यापारी से बदमाश दिनदहाड़े 80 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया था. लुटेरे की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले रंग की शर्ट में युवक व्यापारी का पीछा कर रहा होता है. इसी दौरान बदमाश पिस्टल निकालकर व्यापारी के कंधों से बैग छीनने की कोशिश करता है.


विरोध करने पर बदमाश छीना-झपटी भी करता है. बैग छीनकर जाने से पहले बदमाश फायरिंग करता है. घटना के बाद आनन फानन व्यापारी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. वीडियो से लुटेरे की पहचान हो गई. आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई. डीसीपी नॉर्थ दिल्ली राजा बांठिया ने बताया कि व्यापारी अजमल भाई कूचा घासीराम से 80 लाख रुपये लेकर दफ्तर जा रहा था.


व्यापारी से 80 लाख की लूट का खुलासा


लुटेरे ने पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से आरोपी की पहचान मोहम्मद अली के तौर पर हुई. पुलिस की स्पेशल टीम ने मोहम्मद अली को दरियागंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. लुटेरे की निशानदेही पर पुलिस ने समीर नाम के शख्स को दबोचा. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाला समीर है.


बदमाश को रिमांड पर लेने की तैयारी


मोहम्मद अली के खिलाफ 2023 में भी लूट का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर लूट के 79.05 लाख, पिस्टल और 3 कारतूस भी बरामद किये हैं. समीर को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने की तैयारी की जा रही है. पुलिस को अभी तक लूट के बाकी  50 की रकम का पता नहीं चल पाया है. 



ये भी पढ़ें- दिल्ली में कश्मीरी गेट के पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा खंडित? करणी सेना ने लगाया ये आरोप