एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस, अब गैंगस्टर्स और आर्म्स सप्लायर्स की खैर नहीं, दो गिरफ्तार
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के मुताबिक हथियार सप्लाई करने वाले सिंडिकेट के जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान नाजिम और फाजिल के रूप में हुई है. दोनों को सीलमपुर से गिरफ्तार किया.
Delhi Crime News: पिछले कुछ महीनों दौरान गैंगस्टर्स द्वारा एक्सटॉर्शन मनी की घटना को अंजाम देने से दिल्ली के कारोबारी दहशत में हैं. कारोबारियों को लगातार जेल से और विदेश में बैठे बड़े गैंगस्टर एक्सटॉर्शन वसूली के लिए धमका रहे हैं. इसके लिए ये गैंगस्टर अपनी शूटर को हथियार भेज कर उनसे हवाई फायरिंग करवाते हैं. इस गैंगस्टर्स की इन गतिविधियों पर लगाम लगाने में दिल्ली पुलिस अभी तक विफल साबित हुई हैं.
दरअसल, इन वारदातों पर तभी काबू पाया जा सकता है जब पुलिस बदमाशों के बीच हथियार सप्लाई करने वाले सिंडिकेट को तोड़ने का काम करे. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले सिंडिकेट के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
हथियार सप्लाई करने वाले सिंडिकेट के दो लोगों की आरोपियों के नाम नाजिम और फाजिल हैं. इन दोनों को दिल्ली के सीलमपुर इलाके से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब ये कुछ बदमाशों को सोफिस्टिकेटेड वेपन सप्लाई करने के लिए पहुंचे थे.
3 पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस बरामद
दिल्ली पुलिस हथियारों के इस सिंडिकेट पर काफी समय से कम कर रही थी. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने दो बदमाशों समीर अहमद और साहिल को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. जिन्होंने पूछताछ में आगे इस सिंडिकेट से जुड़े कुछ और लोगों के नाम बताए थे. इसके बाद से ही पुलिस अब तक आधा दर्जन से ज्यादा हथियार सप्लाई करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनके पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और कई मैगजींस भी बराबर हुई है.
बिहार और एमपी से पहुंच रहे हैं हथियार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक दिल्ली में ज्यादातर सोफिस्टिकेटेड पिस्टल मध्य प्रदेश या फिर बिहार से पहुंचती है. हथियार सप्लायर करीब 10 हजार रुपये में पिस्तौल खरीदते है और आगे दिल्ली में बदमाशों को 25 से 75 हजार रुपये तक में बेची जाती है . पुलिस जानती है कि अगर हथियार सप्लायर पर काम किया जाए तो बदमाशों के लिए एक्सटॉर्शन वसूली मुश्किल हो जाएगा.
Delhi Firing: दिल्ली के वेलकम कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग, शख्स की मौत, तीनों हमलावर गिरफ्तार