दिल्ली पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग (Tillu Tajpuria Gang) के खिलाफ कार्रवाई के दौरान बड़ी सफलता पाई है. दिल्ली पुलिस ने हरियाणा में रहने वाले दो शूटर को गिरफ्तार किया है. इन्हें रोहिणी इलाके में शूटआउट के बाद गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि शूटर की पहचान नरेंद्र (24) और अभिषेक (22) के रूप में हुई है जो कि क्रमश: सोनीपत और पानीपत के रहने वाले हैं. गोलीबारी में दोनों को पैरों में गोली लगी है इसलिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को इन दोनों बदमाशों के उत्तर-पश्चिम दिल्ली इलाके में मौजूद होने की जानकारी मिली थी. नरेंद्र और अभिषेक मुंडला पुलिस थाना इलाके में हत्या के मामले में वांछित थे. 9 नवंबर को अमित लकड़ा (26) को मुंडका में गोली मार दी गई थी. अमित लूटपाट के केस में बेल पर बाहर आया था. टिल्लू ताजपुरिया-दविंदर बम्बीहा गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए ली थी. डिप्टी कमिश्नर (स्पेशल सेल) प्रणव तयाल ने बताया कि हमलावर मोटर साइकिल पर आए थे. उन्होंने अमित लकड़ा पर कई राउंड गोलियां चलाई थीं. इसके बाद घटनास्थल से फरार हो गए थे.


अमित लकड़ा की हत्या के बाद से फरार था मुख्य आरोपी


स्पेशल सेल ने मामले में यमुना नगर के निवासी निहाल को 14 नवंबर को गिरफ्तार किया था. अमित लकड़ा मामले में वह भी एक शूटर था. पुलिस ने बाद में एक और गिरफ्तारी की थी लेकिन नरेंद्र समेत दो शूटर फरार थे. पुलिस को गुरुवार को जानकारी मिली थी कि रोहिणी इलाके में दो शूटर घूम रहे हैं. डीसीपी ने बताया कि हमारी टीम ने संदिग्धों को कराला रोड पर मोटर साइकिल पर देखा और उन्हें सिग्लन पर रोका. उन्होंने भागने के क्रम में गोली चलाई, पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए नरेंद्र औऱ अभिषेक पर गोली चलाई. जिन्हें पैर में गोली लगी थी. 


नरेंद्र अमित लकड़ा की हत्या मामले में मुख्य षडयंत्रकर्ता था और जेल में मौजूद टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सदस्यों के संपर्क में था, जबकि अभिषेक भी एक्टिव शूटर है और अमित लकड़ा केस में आरोपी है. 


ये भी पढ़ें- Delhi BMW Accident: दिल्ली में BMW ने खोया संतुलन, डिवाइडर में घुसकर कार हुई चकनाचूर