(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में हिट एंड रन केस, नाबालिगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गाड़ी के बोनट पर घसीटा, अब हुआ ये एक्शन
Hit And Run Case: दिल्ली के जेएनयू इलाके के बेर सराय गांव रेड लाइट पर हिट एंड रन के दोषी दोनों आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस ने उस कार को भी अपने कब्जे में ले लिया, जिसे घटना के समय आरोपी चला रहा था.
Delhi Hit And Run Case: दक्षिण दिल्ली के जेएनयू इलाके के बेर सराय गांव रेड लाइट कार चालक की गुंडागर्दी ने एक बार फिर सबको सकते में डाल दिया. दरअसल, दो नवंबर को जेएनयू के पास बेर सरास गांव रेड लाइट पर हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने आया. एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गाड़ी के बोनट पर काफी दूर तक घसीटा और मौके से फरार हो गया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे.
यह मामला सामने आने के बाद किशनगढ़ थाना पुसिल ने आरोपी कार चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कार को भी कब्जे में ले लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं.
दरअसल, दिल्ली में 2 नवंबर को किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि एक कार ने जोनल ट्रैफिक अधिकारियों को टक्कर मार दी है. दोनों को गंभीर रूप से घायल होने की वजह से अस्पताल ले जाया गया है.
रुकने को कहा तो पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटकाया
दिल्ली पुलिस के घायल एएसआई प्रमोद ने आरोप लगाया कि 2 नवंबर को वह एचसी शैलेश के साथ बेर सराय मार्केट रोड के पास ड्यूटी पर थे. शाम करीब 7.45 बजे एक कार रेड लाइट जंप कर उनकी तरफ आई. उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया. जब ड्राइवर को कार से बाहर आने को कहा तो उसने मौके से भागने की कोशिश की. इस प्रयास में कार चालक ने करीब 20 मीटर तक ट्रैफिक पुलिस के अफसरों को घसीटता हुआ ले गया. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया.
बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज
किशनगढ़ थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की घारा धारा 109(1)/, 221, 132, 121(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी जिस कार को चला रहा था वो वसंत कुंज के जय भगवान के नाम से पंजीकृत है. पुलिस के मुताबिक दोनो नाबालिग आरोपियों के अलावा गाड़ी के मालिक के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
इन शहरों से भी आ चुके हैं ऐसे मामले सामने
ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र में दिवाली की रात एक तेज गति से आ रही एसयूवी ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. इस मामले पुलिस ने 17 वर्षीय आरोपी को अरेस्ट किया है. इसी तरह यूपी के नोएडा में 24 अगस्त 2024 को हिट-एंड-रन घटना में एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर को कुचलने की कोशिश की गई. घटना के समय ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर रजनीगंधा चौराहे पर ड्यूटी पर थे, उन्होंने एक संदिग्ध वाहन के बारे में सूचना मिलने पर कार XUV 500 को रोकने की कोशिश की, तो चालक तेज गति से भगाते हुए एसआई को कुलल दिया.
दिल्ली की घटना से दो दिन पहले दिवाली की रात पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में सड़क पर बेलगाम कार चालक ने पटाखे फोड़ रहे 35 वर्षीय एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई. नौ जुलाई को भी पुणे में एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया.
इसके अलावा, पुणे में 18 और 19 मई की दरम्यानी रात को करीब तीन करोड़ रुपये की पोर्श कार को तेज गति से दौड़ाने के चक्कर में 17 साल के लड़के ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक अपना संतुलन खोकर काफी दूर तक सड़क पर घिसटते चली गई, जिससे उस पर सवार आईटी इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
दिल्ली में छठ पूजा विवाद पर AAP की BJP को चेतावनी, सौरभ भारद्वाज बोले- 'अगर बांसुरी स्वराज गीता...