दिल्ली पुलिस ने चिया-चूहा की जोड़ी को दबोचा, स्नैचिंग समेत आधा दर्जन मामलों का किया खुलासा
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने स्नेचिंग, चोरी और वाहन चोरी जैसे कई वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल का है. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टेक्निकल सर्विलांस और एआई का इस्तेमाल किया.
Delhi News Today: उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने स्नैचिंग और ऑटोलिफ्टिंग कि वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों की जोड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन दोनों बदमाशों ने न सिर्फ सराय रोहिल्ला, बल्कि दिल्ली के दूसरे इलाकों में वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी थी.
चिया और चूहा के नाम से कुख्यात दोनों बदमाशों की पहचान सैफ अली उर्फ चिया (22) और शाहनवाज उर्फ चूहा (19) के रूप में हुई है. यह दोनों दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके के रहने वाले हैं. डीसीपी मनोज कुमार मीणा के अनुसार, इनके कब्जे से स्नैच किया गया एक मोबाइल फोन, एक महिला का पर्स (जिसमें 2 हजार रुपये कैश और पहचान पत्र) और 4 चार मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.
गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा
डीसीपी मनोज मीणा ने बताया कि आरोपी सैफ अली पर रेप, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि शाहनवाज हत्या, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में शामिल रहा है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने सराय रोहिल्ला, नांगलोई, आदर्श नगर और राजेंद्र नगर थानों के आधा दर्जन मामलों का खुलासा करने में कमायाबी हासिल की है.
ई-FIR से मिली थी स्नैचिंग की शिकायत
डीसीपी मनोज मीणा ने बताया कि 11 अगस्त को एक ई-एफआईआर के माध्यम से सराय रोहिल्ला पुलिस को मोबाइल स्नैचिंग की शिकायत मिली थी. जिसमें अशोक नगर के रहने वाले शिकायतकर्ता संजीव ने बताया था कि वह इंद्रलोक में श्री जी फुटवेयर के बाहर बैठे हुए थे तभी दो लड़के उनके पास आए.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनमें से एक ने उनसे पता पूछ कर उनको बातचीत में उलझाया और इसी बीच दूसरे ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फिर वे दोनों जखीरा की तरफ भाग निकले. शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
आरोपियों की पकड़ और स्नैच किए गए मोबाइल की बरामदगी के लिए एसीपी जितेंद्र पटेल के मार्गदर्शन और एसएचओ विक्रम राणा की देखरेख में इंद्रलोक पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई देवेंद्र अंतिल के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल नावेद, पंकज, सत्येंद्र, इरशाद, कॉन्स्टेबल उमेश, गगन, मनरूप और दिनेश की टीम का गठन किया गया था.
आधुनिक तकनीक से बदमाशों को पकड़ा
पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर जानकारी हासिल कर आरोपियों की पहचान स्थापित की. जिससे उन्हें पता चला कि दोनों आरोपी 20 से 25 साल के आयु वर्ग के हैं. आखिरकार निरंतर गंभीर प्रयास से पुलिस ने दोनों आरोपी सैफ अली उर्फ चिया और शाहनवाज उर्फ चूहा की पहचान करने में कामयाब रही.
उनकी पकड़ के लिए कई जगह छापेमारी की गई, लेकिन इससे पहले की पुलिस उन तक पहुंच पाती, वे हर बार अपने ठिकानों से बच निकलने में कामयाब हो जाते थे. टीम ने भी हार नहीं मानी और लगातार उनके बारे में पता करती रही और आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस की सहायता से दोनों को जखीरा इलाके से दबोच लिया.
बदमाशों कई वारदातों में शामिल
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर लिया है. आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने वाहन चोरी समेत कई अन्य अपराधों को भी अंजाम दिया है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनकी निशानदेही पर स्नैच किया हुआ मोबाइल, एक महिला से छीना गया पर्स समेत कैश और पहचान पत्र के अलावा 4 मोटरसाइकिल बरामद किया.
इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने सराय रोहिल्ला थाना में दर्ज तीन मामलों समेत कुल आधा दर्जन मामलों का खुलासा किया है. आरोपियों ने बताया की उन्हें नशे की लत है, जिसकी पूर्ति और आराम की जिंदगी जीने के लिए वे स्नैचिंग, चोरी और वाहन चोरी जैसे वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने क्यों नहीं दिया था इस्तीफा? AAP सांसद संजय सिंह ने किया खुलासा