Delhi Narayana Firing News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नारायणा कार शोरूम के अंदर काले कपड़े में फायरिंग ( Narayana Car Showroom Firing) करने वाले दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों शूटर का नाम आशीष और अमित काला है. एक दिन पहले पुलिस ने नारायणा कार शोरूम फायरिंग मामले के मास्टरमाइंड अरमान को कंझावला इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था.
अरमान, अमेरिका में रहकर दिल्ली के वसूली करने वाला गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर अपने साथियों के साथ टारगेट किलिंग की वारदात को राष्ट्रीय राजधानी में अंजाम देता है.
दो शूटर कल हुए थे गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने अरमान के बाद आशीष और अमित काला को पुणे के पास से पकड़ा है. नारायणा फायरिंग मामले में यही मेन शूटर हैं. जबकि तीसरा शूटर जो शोरूम के अंदर पीले कपड़े में था, उसे स्पेशल सेल ने तीन अक्टूबर को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था.
वारदात के समय शोरूम के बाहर खड़े दीपक को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कल पकड़ा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दीपक मान्यता प्राप्त वुशु कोच है और किक बॉक्सिंग सेंटर भी चलाता है. नारायण कार शोरूम में फायरिंग के दौरान वो बाहर खड़ा था.
हिमांशु भाऊ ने ली थी इस हत्याकांड की जिम्मेदारी
नारायणा फायरिंग मामले में अभी तक चार शूटर गिरफ्तार किए जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं. दिल्ली के राजौरी गार्डन के 'बर्गर किंग' रेंस्तरां में शख्स की हत्या के मामले में नाम आया था. इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए खुद विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और उसके भाई नवीन बाली ने ली थी.
हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "राजौरी गार्डन दिल्ली में जो हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं हिमांशु भाऊ और मेरा भाई नवीन बाली लेते हैं. हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में इसका हाथ था और उसी का बदला आज हुआ है और जो भी बाकी है, सब का नंबर आने वाला है.