New Delhi:  दिल्ली (Delhi) के पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) में हुई करीब 10 करोड़ की चोरी की गुत्थी को आखिरीकार पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक 26 साल के नौकर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है जिसका पुलिस को नाबालिग होने का संदह है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर लगभग 8-10 करोड़ रुपये की नकदी और जेवर चोरी किए थे.


आरोपियों ने चुराए 8-10 करोड़ के जेवर


मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि, शिकायतकर्ता ने उन्हें बताया कि वो और उसका परिवार 4 जुलाई को एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका गए थे. उन्होंने आरोपी को घर की चाबियां सौंपी, जो पिछले पांच साल से परिवार के लिए काम कर रहा था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 18 जुलाई को उसके घर के दूसरे नौकरों और रिश्तेदारों ने उन्हें सूचना दी थी कि आरोपी ने उसकी कार, नकदी और करीब 8-10 करोड़ रुपये के जेवर चुरा लिए हैं.


Delhi News: 'तकरार' के बीच दिल्ली के LG और CM की हुई वीकली बैठक, पिछले हफ्ते नहीं हो सकी थी मीटिंग


पुलिस को CCTV फुटेज से मिला सुराग


घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जिसमें उन्होंने आरोपी को शिकायतकर्ता की कार में सूटकेस डालते हुए और रमेश नगर मेट्रो स्टेशन की ओर जाते हुए जहां उन्होंने वाहन छोड़ दिया थे, देखा. इसके बाद फुटेज में आरोपी और एक अन्य व्यक्ति को कार से बाहर निकलते हुए भी देखा गया. वहीं पुलिस ने दूसरे व्यक्ति की पहचान कुमार के रिश्तेदार के रूप में की, जो घटना से एक दिन पहले पंजाबी बाग आया था.


आरोपियों से बरामद हुई ये चीजें


पुलिस ने बिहार के शिवहर के रहने वाले आरोपी के रिश्तेदार का पता लगाया और रविवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने कहा कि उसके कहने पर वो शिवहर से भी आरोपी का पता लगाने में सफल रहे और सोमवार को उसे भी पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के आभूषण और 5,04,900 रुपए बरामद किए. बाकी के जेवर और नकदी की बरामदगी की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदार को उसकी उम्र की पुष्टि के लिए किशोर हिरासत में भेज दिया है.


New Delhi: 'हैप्पीनेस उत्सव' के समापन समारोह में शामिल हुए CM केजरीवाल, स्टूडेंट्स को लेकर कही ये बड़ी बात