Delhi Cyber Fraud: मोटे मुनाफे का लालच देकर करते थे साइबर ठगी, दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में दो शातिर
Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया जो लोगों को निवेश में बड़े फायदे का लालच देकर उनसे ठगी करते थे.
Delhi News: देश में साइबर ठगी (Cyber Crime) के मामले लगातार सामने आते ही रहते हैं. इसी बीच निवेश में बड़े फायदे का लालच देकर ठगी को अंजाम देने वाले दो शातिर ठगों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने धर दबोचा है. आरोपी फर्जी लिंक के जरिए निवेश में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करते थे. आरोपियों की पहचान पीतमपुरा निवासी पुनीत कुमार (22) कराला के रहने वाले रोहित कुमार (26) के तौर पर हुई है.
पुलिस को मिली फॉर्ड की शिकायत
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, 21 फरवरी को उन्हें एक शिकायत मिली थी. जिसमें पीड़ित ने कहा था कि उसे सोशल मीडिया पर एक अज्ञात प्रोफ़ाइल से घर बैठे कमाई के अवसर के बारे में एक मैसेज मिला था. जब शिकायतकर्ता ने उसका जवाब दिया, तो उसे एक और मैसेज मिला . जिसमें उसे कहा गया कि, पैसे कमाने के लिए उसे लिंक का यूज करके खुद को रजिस्ट्र करना होगा.
शिकायतकर्ता से ठगे करीब 4,35,000 रुपये
अधिकारी ने बताया कि, खुद को रजिस्ट्र कर शिकायतकर्ता ने जब लिंक का यूज करना शुरू किया, तो उसके साथ करीब 4,35,000 रुपये की ठगी की गई. जांच के दौरान, ये पाया गया कि ठगी की गई राशि दो बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी. वहीं पुलिस ने पुनीत को रोहिणी के राम विहार से पकड़ लिया गया. जिसके बाद उससे मिली जानकारी से रोहित को भी गिरफ्तार किया गया था.
कंपनियों के नाम पर खाता खोलकर करते थे ठगी
वहीं पूछताछ में पुनीत ने खुलासा किया कि वो ऑनलाइन गेम खेलते थे और एक सोशल मीडिया ग्रुप के संपर्क में थे. बाद में, उन्हें पता चला कि वो कंपनियों के नाम पर पंजीकृत चालू बैंक खाते देकर कमीशन के आधार पर आसानी से पैसा कमा सकते हैं. इसलिए उन्होंने बालाजी टेक्नोलॉजी के नाम पर दो बैंक खाते खोले. पुलिस ने फिलहाल दोनों के पास से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए गए.