Delhi News: दिल्ली पुलिस ने को आज बड़ी सफलता मिली है. एक बयान में दिल्ली पुलिस ने बताया कि पटाखे का जखीरा लाने वाले दो लोगों को उसने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दो लोगों को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से 591.95 किलोग्राम पटाखे राष्ट्रीय राजधानी में लाने के आरोप में सदर बाजार इलाके से गिरफ़्तार किया गया है.


गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दीवाली पर पटाखों की खरीद और बिक्री बैन है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मंगलवार को पटाखे जलाते पाए जाने पर संबंधित आईपीसी प्रावधानों और एक्सप्लोसिव एक्ट (Explosives Act) के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दे चुके हैं. प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने आज से 'पटाखे नहीं दीया जलाओ' अभियान शुरू किया.


बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी 2022 तक पटाखों को बेचने और फोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था. आदेश के मुताबिक, कई विशेषज्ञों ने संकेत दिया कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी का अंदेशा है और पटाखों को फोड़कर बड़े पैमाने पर जश्न मनाने लिए बड़ी संख्या में लोग जमा होंगे, जिससे न सिर्फ सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन होगा, बल्कि वायु प्रदूषण का उच्च स्तर दिल्ली में गंभीर स्वास्थ्य मसलों का कारण बनेगा.


आदेश में कहा गया था कि वायु प्रदूषण और श्वसन संक्रमण के बीच अहम संबंध को देखते हुए, मौजूदा महामारी संकट की वजह से पटाखे फोड़ना लोगों की सेहत के लिए अनुकूल नहीं है. आदेश में कहा, “ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में एक जनवरी 2022 तक सभी तरह के पटाखे फोड़ने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा.” इसके साथ ही डीपीसीसी ने जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों से निर्देशों पर अमल कराने और दैनिक कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने की हिदायत दी थी.


NDPS एक्ट के प्रावधानों को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती, कहा- युवाओं को फंसाने की बजाय सुधारने पर दिया जाए ज़ोर


वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड में CBI ने आरोप पत्र किया दाखिल, जानें पूरा मामला