दिल्ली के गांधी नगर में 14 मार्च को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस हत्या को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि 14 मार्च को फातिमा उर्फ सुनीता (38) नामक महिला की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या सुपारी देकर कराई थी. इस हत्या के लिए मधु ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले शौकीन खान (30) और जीशान (22) को एक लाख रुपये दिए थे.


इन सुपारी किलर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपी कुरेशियान मोहल्ला, डासना, गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, एक तमंचा, 14 कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बाइक को बरामद किया है.


ऐसे मिला सुराग


पुलिस ने इस मामले के जांच कर रही तो उसे पता चला था कि महिला का फोन गायब है. जब उसे पता चला कि हत्यारे महिला का फोन लेकर गायब हो गए हैं तो उसने फोन की कॉल डिटले निकलवाई. इसमें पुलिस को पता चला कि फातिमा अपनी  जानकार मधु उर्फ आरती उर्फ पंजाबन से काफी बात करती लेकिन हत्या के बाद उसने फोन को बंद करके रखा. पुलिस को जब शक हुआ तो उसने मामले की हकीकीत जानी तो पता चला कि दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर एक पुराना विवाद था और इसीके चलते मधु ने फातिमा की हत्या कराई थी.


Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, दर्जनभर से ज्यादा औरतों की कर चुका है हत्या


सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा आरोपियों को


पुलिस को किसी ने बताया कि इस हत्या को दो बाइक सवाल लोगों ने अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए मर्डर करने वाले आरोपी जीशान और शौकीन की पहचान कर ली. इसके बाद पुलिस ने  गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी जीशान को आनंद विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद  शौकीन को गांधी नगर इलाके में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा.