पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी थाने की पुलिस ने 12 फरवरी को किसान आंदोलन की ड्यूटी से घर लौट रहे हरियाणा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान, अरुण उर्फ कन्हैया उर्फ चोरा के रूप में हुई है. यह सुल्तानपुरी के सेवा राम पार्क का रहने वाला है. इसके कब्जे से पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.


हरियाणा पुलिस की हत्या के मामले में वांटेड बदमाश को दबोचाR इस मामले में हरियाणा पुलिस ने 14 फरवरी को बदमाशों के साथ हुए मुठभेड़ में मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि इस हत्याकांड के बाकी दो आरोपी फरार चल रहे थे. इनमें से एक आरोपी अरुण को जनकपुरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.


पिकेट जांच के दौरान आये दिल्ली पुलिस की पकड़ में


डीसीपी ने बताया कि एसीपी राजौरी गार्डन और एसएचओ यशपाल के मार्गदर्शन में हेड कॉन्स्टेबल नरेश, प्रवीण और रामकेश की टीम जनक सिनेमा के पास पिकेट लगा कर जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की नजर एक संदिग्ध पर पड़ी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा दिया. लेकिन वह उन्हें देखते ही भागने लगा. जिस पर पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर उसे दबोच लिया. उसकी तलाशी में एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में उसकी पहचान, अरुण उर्फ कन्हैया के रूप में हुई.


आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार


आगे की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि 12 फरवरी को उसने अपने साथियों के साथ मिल कर हरियाणा पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की हत्या कर उसकी कार लूट ली थी. पुलिस ने जनकपुरी थाने में उंसके खिलाफ़ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.