10 साल से फरार अपराधी योगेश को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, डकैती के संगीन मामले में था वांटेड
Delhi News: उत्तर जिला पुलिस ने 10 वर्षों से फरार चल रहे वांटेड अपराधी योगेश उर्फ जुगेश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लाहौरी गेट क्षेत्र में 2013 में दर्ज डकैती के मामले में वांछित था.

Delhi Police: उत्तर जिला पुलिस थाना लाहौरी गेट की विशेष टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 वर्षों से फरार चल रहे वांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी योगेश उर्फ जुगेश(उम्र 54 वर्ष) को पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत पकड़ा. यह अपराधी थाना लाहौरी गेट क्षेत्र में वर्ष 2013 में दर्ज डकैती के संगीन मामले में वांछित था.
पुलिस के अनुसार, योगेश को अदालत द्वारा 15 अक्टूबर 2014 को वांटेड अपराधी घोषित किया गया था. उस पर एफआईआर संख्या 69/2013, धारा 392/397/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था. लंबे समय से फरार रहने के दौरान आरोपी अपनी पहचान और ठिकाने लगातार बदलता रहा ताकि गिरफ्तारी से बच सके. लेकिन पुलिस की सक्रियता और सटीक खुफिया जानकारी के चलते उसे दबोच लिया गया.
दिल्ली पुलिस के खास रणनीति से हुई गिरफ्तारी
थाना लाहौरी गेट की पुलिस टीम को 20 मार्च 2025 को टीम को सूचना मिली कि वांटेड अपराधी योगेश को संजय बस्ती, बालक राम अस्पताल, तिमारपुर, दिल्ली के पास किसी से मिलने आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर जाल बिछाया और योगेश उर्फ जुगेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
कई मामलों में शामिल रहा है आरोपी
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी थाना लाहौरी गेट व थाना प्रशांत विहार में डकैती के मामलों में शामिल रह चुका है. उसकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की मेहनत को बल मिला है. आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार अदालत में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें- इंस्टा पर मॉडल बनकर पुलिस ने बिछाया जाल, दिल्ली में ऐसे पकड़ा गया गोगी गैंग का बदमाश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

