Delhi Crime: महिला पत्रकार से छेड़छाड़ का आरोपी उबर चालक गिरफ्तार, जानें- क्या है पूरा मामला?
Woman Journalist Harassment Case: महिला पत्रकार की छेड़छाड़ की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी उबर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया था.
Delhi Woman Journalist Harassment Case: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 24 साल के एक उबर ऑटो-रिक्शा चालक को दक्षिण-पूर्व दिल्ली में यात्रा के दौरान एक महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक भारत नगर (Bharat Nagar) में रहने वाली पत्रकार ने घटना के संबंध में गुरुवार रात को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने (New Friends Colony Police Station) में एक शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार शाम चार बजकर करीब 40 मिनट पर वह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से मालवीय नगर (Malviya Nagar) जा रही थी, जिस दौरान उबर चालक ने अशोभनीय हरकत की और वह उसे कामुकता से घूर रहा था.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि ऑटो रिक्शा का पंजीकरण मोहम्मद युनूस खान के नाम से पाया गया, जो गोविंदपुरी के नेहरू कैम्प में रहता है. पीड़िता ने एक ट्वीट में कहा था, "मैंने अपने मित्र के घर जाने के लिए एक ऑटो (रिक्शा) बुक किया था. (यात्रा के दौरान) कुछ देर बाद, मैंने पाया कि चालक वाहन के ‘साइड मिरर’ (किनारे लगे शीशे) से मुझे देख रहा है, खास तौर पर मेरे स्तनों को."
महिला पत्रकार ने और क्या बताया?
पीड़िता ने आगे लिखा, "मैं सीट पर थोड़ी दायीं ओर खिसक गई, जिससे वाहन के बायें ‘साइड मिरर’ में मैं नजर नहीं आ रही थी. इसके बाद वह मुझे दायीं ओर के ‘मिरर’ से देखने लगा, तब मैं पूरी तरह से बायीं ओर खिसक गई और दोनों ‘मिरर’ में वह मुझे देख नहीं पा रहा था, लेकिन फिर उसने पीछे देखना शुरू किया और वह बार-बार मुझे देख रहा था. मैंने उबर ऐप की सुरक्षा सहायता का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाई."
दिल्ली महिला आयोग ने भी लिया था मामले का संज्ञान
महिला पत्रकार ने बताया कि उन्होंने यात्रा रद्द नहीं की, क्योंकि यह थोड़ी दूरी के लिए ही थी. वहीं इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने कहा था कि उसे इस विषय में एक शिकायत मिली है और दिल्ली पुलिस तथा ऐप के जरिये ‘कैब’ सेवा प्रदान करने वाली कंपनी को एक नोटिस जारी किया गया है. आयोग ने कहा कि उसने छह मार्च तक एक कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है. उबर को भेजे अपने नोटिस में उसने उन कदमों का ब्यौरा मांगा, जिससे इस तरह की घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित हो सके. साथ ही, आयोग ने यह भी बताने को कहा है कि आरोपी ऑटो चालक का पुलिस सत्यापन किया गया था, या नहीं.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में ड्राइविंग सीखना चाहती हैं? केजरीवाल सरकार देती है 50% की छूट, जानें डिटेल