Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला को पंजाब से गिरफ्तार किया है. महिला नाबालिग के साथ यौन हिंसा मामले में 2019 से फरार चल रही थी. अब पांच साल बाद पंजाब से गिरफ्तारी हुई है. मामला कंझावला थाना इलाके का है. माता-पिता घर पर 15 साल की बेटी और 5 साल के बेटे को छोड़कर उत्तर प्रदेश गए थे. वापस लौटने पर नाबालिग बेटी गायब मिली.
अधिकारियों ने बताया कि महिला बच्ची को बहाने से गुजरात के सूरत ले गई थी. सूरत में महिला ने बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन बंधक बना लिया. आरोप है कि महिला ने दो लोगों के सामने बच्ची को परोस दिया.
दोनों ने बारी बारी से बच्ची का यौन शोषण किया. बच्ची के मोबाइल फोन और सिम छीनकर महिला ने रख लिये थे. परिवार से बच्ची के संपर्क का माध्यम बिल्कुल समाप्त हो गया था. महिला बच्ची को माता पिता से बात करने की इजाजत नहीं देती थी.
यौन शोषण मामले में पांच साल से फरार महिला गिरफ्तार
परिजनों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर महिला की तलाश में जुट गयी. महिला लोकेशन बदल बदल कर पुलिस को गुमराह कर रही थी. करीब एक साल बाद पीड़ित बच्ची को महिला के चंगुल से भागने का मौका मिला. बच्ची जान बचाकर वापस दिल्ली घर पहुंचने में कामयाब रही.
पुलिस का कहना है कि बच्ची को गुजरात ले जाकर महिला ने वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया था. महिला का मामला अदालत की दहलीज तक पहुंचा. अदालत ने गीता नामक महिला को भगोड़ा घोषित कर दिया. पुलिस पिछले 5 साल से महिला की तलाश में लगी हुई थी. आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम को अब 2024 में जाकर कामयाबी मिली. पंजाब से गिरफ्तार कर महिला को दिल्ली लाया गया.
ये भी पढ़ें-
देवेंद्र यादव ने AAP-BJP पर साधा निशाना, कहा- 'बेरोजगारी और महंगाई में दिल्ली को बना दिया नंबर वन'