Delhi Honeytrap News: भाग दौड़ भारी ज़िन्दगी में अक्सर लोग अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया (Social Media) पर बिताते हैं. जहां वह मनोरंजन के लिए वीडियो, रील्स और विशेष रूप से अनजान लोगों से चैट करने में ज्यादा सुकून महसूस करते हैं. अगर आपको सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती करने में मजा आता है, तो सावधान हो जाइये. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो इंस्टाग्राम (Instagram) पर लड़कों से दोस्ती कर उन्हें डेट पर बुलाती थी, इस दौरान वह उनको ब्लैकमेल (Blackmail) कर जबरन पैसे वसूलती थी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला पीड़ितों के सामने अपने प्रेमी को पुलिस अधिकारी के रुप में पेश करती थी. पुरुषों को आरोपी महिला डेट पर बुला कर उन्हें रेप का आरोप लगाकर फंसाने की धमकी देती थी, जहां उसका प्रेमी फर्जी पुलिस अधिकारी बन कर पीड़ित युवाओं को डराता था.
ऑटो वाले ने किया दोनों का राजफाश
बीते दिनों आरोपी महिला और उसका प्रेमी दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक युवक का अपहरण कर भाग रहे थे, इसी दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया. उसने आरोपियों का पीछा करते हुए इसकी खबर पुलिस में कर दी, जिससे पुलिस को आरोपियों का राजफाश करने बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान अनुराधा उर्फ प्रीती गुप्ता और उसके प्रेमी की पहचान इकरार अली के रूप में की है.
पुलिस ने बरामद की ये संदिग्ध चीजें
इस संबंध में साउथ दिल्ली के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, चार कारतूस और लोटा गया मोबाइल फ़ोन बरामद किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार भी बरामद की है, जिससे वह अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.
पैसे मांगने पर पीड़ित ने देने से कर दिया था इनकार
पुलिस ने बताया कि बीते दिनों महिला ने पीड़ित को सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. उन्होंने बताया कि आरोपी ने डेट पर बुलाकर अपने प्रेमी के साथ पैसा ऐंठने के लिए जाल बिछाया. दोनों जानते थे कि पीड़ित अमीर परिवार से है. आरोपी महिला लगातार कॉल और सोशल मीडिया के जरिये पीड़ित के संपर्क में थी. घटना वाले दिन आरोपी महिला ने उसे डेट पर बुलाया उससे पैसे मांगे, जिसे पीड़ित ने देने से मन कर दिया. जिसके बाद वह उसे अपहरण कर जबरन सूनसान जगह ले जाने लगे, इसी दौरान पीड़ित ने शोर मचा दिया.
पीड़ित का शोर सुन कर ऑटो ड्राइवर ने किया पीछा
शोर सुन कर एक कर्तव्यनिष्ठ ऑटो वाले ने उनका पीछा कर कार के सामने ऑटो खड़ा कर उनका रास्ता रोक दिया. ऑटो वाले की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंच कर, पीड़ित अपहरणकर्ताओं चंगुल से छुड़ाया. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि मौके से ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर गैंग के दूसरे सदस्यों के बारे जानने की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी इकरार अली एक एसी मैकेनिक है, जहां उसने अपना कर्जा उतारने के लिए महिला आरोपी प्रीती को अपने साथ मिलाया.
यह भी पढ़ें: