(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मंडावली में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 135 क्वार्टर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार
Delhi News: पूर्वी दिल्ली के मंडावली में पुलिस ने 135 लीटर अवैध शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मंडावली निवासी रूप के हुई है. आरोपी महिला पर मामला दर्ज किया गया है.
Delhi Police Raid: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में पुलिस ने 135 क्वार्टर अवैध शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान मिली है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना मंडावली के क्षेत्र में अवैध शराब की घटना को रोकने के लिए गश्त और चेकिंग तेज कर दी गई थी. 12 नवंबर को कांस्टेबल रॉबिन थाना मंडावली के क्षेत्र में गश्त पर थे.
दोपहर 03.30 बजे वे जब रविदास कैंप पहुंचे तब देखा कि एक महिला के हाथ में सफेद प्लास्टिक का थैला था. संदेह होने पर उसे तुरंत रोका गया और उसके प्लास्टिक बैग की जांच की गई. प्लास्टिक बैग में 135 अवैध शराब के क्वार्टर पाए गए. उसकी पहचान 34 वर्षीय मंडावली, दिल्ली निवासी रूप में हुई है.
पूरे मामले की जांच जारी
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर संख्या 671/2024, 12/11/2024, यू/एस 33 दिल्ली आबकारी अधिनियम, थाना - मंडावली, पूर्वी दिल्ली के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. महिला की पहले के मामले में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई है. वो घर पर ही रहती है और अशिक्षित है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सराय काले खां चौक का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा