Pradeep Dhaka: गैर कानूनी तरीके से वीडियो बनाना रईसजादे यूट्यूबर को पड़ा महंगा, गाड़ी जब्त, जानें- और क्या हुआ?
Pradeep Dhaka News: दिल्ली पुलिस ने वीडियो बनाने वाले शख्स की पहचान प्रदीप ढाका के रूप में की है. वह नांगलोई का रहने वाला है. आरोपी एक यूटूबर है और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है.
Pradeep Dhaka Youtuber: बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार फ्लाईओवर पर एक शख्स को खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. इस मामले में बाहरी दिल्ली जिले की एएटीएस ने वीडियो बनाने वाले शख्स की न केवल गाड़ी जब्त कर ली बल्कि यातायात के सात नियमों के उल्लंघन करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी शख्स प्रदीप ढाका को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उस पर 36 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
रील बनाने के लिए विभिन्न यातायात प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले आरोपी के विरुद्ध #दिल्लीपुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए चालान कर वाहन ज़ब्त किया और पुलिसकर्मियों से अभद्रता एवं उनपर हमला करने पर आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/2f5VBJrwtS
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 30, 2024
नांगलोई का रहने वाला है आरोपी
दिल्ली पुलिस ने वीडियो बनाने वाले शख्स की पहचान प्रदीप ढाका के रूप में की है. वह नांगलोई का रहने वाला है. आरोपी एक यूटूबर है. वह सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाता है. बीते दिनों इसने गोल्डन कलर की एक मोडिफाईड ISUZU हाई लैंडर गाड़ी से पश्चिम विहार की मुख्य फ्लाईओवर पर गाड़ी का दरवाजा खोलकर खतरनाक तरीके से वीडियो बनाई.
ट्रैफिक रोककर बनाया वीडियो
इतना ही नहीं, उसने बीच फ्लाईओवर पर गाड़ी को रोककर भी वीडियो बनाया था, जिससे वहां पर काफी लंबा जाम लग गया था और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रदीप ढाका ने यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल करने की नीयत से बनाई थी. इस दौरान उसने एक बैरिकेड में आग लगा दी थी और फिर उस जलती बैरिकेड के पास से वह वीडियो बनाते हुए निकला था. उस वीडियो में उसके साथ एक और शख्स दिख रहा है, जबकि तीसरे साथी ने इस वीडियो को बनाने में उसकी मदद की थी.
इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी थी. पोस्ट एक्स पर कई लोगों ने दिल्ली पुलिस को इसे टैग कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पश्चिम विहार पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गाड़ी का पता लगाया और उसे गाड़ी समेत दबोच लिया. पुलिस के साथ उन्होंने थोड़ी गुत्थम-गुत्थी भी की, लेकिन खुद को बचाने में नाकाम रहा.
आरोपी के पास नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस
गाड़ी आरोपी की मां के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे गोल्डन कलर से कलर करने के साथ साइलेंसर को बदलवा कर मोडिफाईड करवाया गया है. पुलिस ने गाड़ी से प्लास्टिक के पिस्टल आदि भी बरामद किए हैं, जिसका इस्तेमाल आरोपी वीडियो बनाने में करता है. पुलिस ने प्लास्टिक के हथियार समेत गाड़ी को जब्त कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसके पास ड्राइविंग लाईसेंस भी नहीं है. उसने न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन कर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए वीडियो बनाई बल्कि सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया.