20 साल का वॉन्टेड बदमाश दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में, कई संगीन मामलों मे चल रही थी तलाश
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सुमित इंकू को गिरफ्तार कर लिया है. उसने 2 साथियों के साथ मिलकर संतनगर में एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की थी.

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने एक कुख्यात और शातिर अपराधी सुमित इंकू (उम्र 20 वर्ष), निवासी तिमारपुर, दिल्ली को गिरफ्तार किया है. आरोपी हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार था. इस घटना में आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर संतनगर इलाके में एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की थी और उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. आरोपी पूर्व में तिमारपुर के तीन संगीन आपराधिक मामलों में भी शामिल पाया गया है.
घटना की जानकारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 21-22 फरवरी 2025 की बीच रात को बुराड़ी पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें सूचित किया गया कि प्रिंस नामक व्यक्ति पर तीन संदिग्धों द्वारा एपेक्स रोड, संत नगर स्थित एक फ्लैट में बेरहमी से हमला किया गया है और उसे धारदार हथियार से चाकू मारा गया है.
हमलावरों का इरादा उसे जान से मारने का था. इस सूचना के आधार पर बुराड़ी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान आरोपियों की पहचान सुमित @ इंकू, गौरव और हर्ष के रूप में हुई, जो घटना के बाद से फरार चल रहे थे.
दिल्ली पुलिस ने की गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक सूचना मिली कि हत्या के प्रयास में वॉन्टेड मुख्य आरोपी सुमित उर्फ इंकू बुराड़ी अथॉरिटी के पास अपने एक साथी से आर्थिक सहायता लेने आने वाला है. टीम ने आरोपी के आने की संभावित जगह पर घेराबंदी कर दी.
आरोपी सुमित उर्फ इंकू पुलिस की मौजूदगी का आभास होते ही भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने घटना में अपनी सीधी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके आधार पर उसे कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुमित उर्फ इंकू, जो कि केवल हाईस्कूल तक पढ़ा है, शुरू में वेटर की नौकरी करता था. बाद में उसका संपर्क आपराधिक तत्वों से हुआ और वह नशे का आदी हो गया. नशे की लत पूरी करने के लिए वह साल 2022 में दो आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा. साल 2023 में उसने लूटपाट करना शुरू कर दिया.
उसकी आपराधिक गतिविधियां बढ़ती गईं और हाल ही में उसने अपने साथियों हर्ष और गौरव के साथ मिलकर हत्या के प्रयास की घटना को अंजाम दिया. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि दिनांक 21 फरवरी 2025 को वह गौरव और हर्ष के साथ प्रिंस के घर गया था. वहां आपसी विवाद के कारण झगड़ा हो गया, जो बाद में हिंसक रूप ले लिया.
तीनों ने मिलकर प्रिंस की बेरहमी से पिटाई की और उसके गले में चाकू मार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वे सभी मौके से फरार हो गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
