Delhi Crime News: होली के जश्न में जापानी युवती से छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 लड़कों को किया गिरफ्तार
Delhi Police Action in Japanese Girl Viral Video: दिल्ली पुलिस ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ था, वह पहाड़गंज थाना इलाके का है और यह घटना होली के दिन का है. पीड़िता जापानी पर्यटक थी.
Delhi Crime News: होली के जश्न के दौरान एक जापानी युवती को कथित तौर पर कुछ लड़कों की ओर से परेशान किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के आरोप में पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक नाबालिग समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ था, वह पहाड़गंज थाना इलाके का है और यह घटना होली के दिन का है. पीड़िता जापानी पर्यटक थी, जो पहाड़गंज में रह रही थी और इस वक्त वह बांग्लादेश चली गई है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि लड़की ने दिल्ली पुलिस या दूतावास को कोई शिकायत या कॉल नहीं की है.
आरोपियों ने स्वीकार की गलती
पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक नाबालिग समेत तीन लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी ने घटना को स्वीकार कर लिया है. ये सभी पहाड़गंज इलाके के रहने वाले हैं और होली के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया था.
डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हालांकि, गुण-दोष के आधार पर और लड़की की शिकायत के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी. इससे पहले पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा था कि वीडियो हमारे संज्ञान में है. इसके साथ ही पुलिस ने कहा था कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. महिला के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए दूतावास को ईमेल भेजा गया है. इसके साथ ही वीडियो में दिख रहे युवकों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.