Delhi News: दिल्ली में अवैध शराब  कारोबारियों की धर-पकड़ जारी है. इसी कड़ी में बाहरी जिले की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब की भारी खेप को बरामद करते हुए तीन तस्करों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.


विकास नगर में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना


डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि जिले की पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर अवैध शराब के कारोबारियों के बारे में लगातार जानकारियों को विकसित करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में रणहौला थाना की पुलिस विकास नगर इलाके में एक घर के पास अवैध शराब की बिक्री किये जाने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को विकास नगर में एक घर के बाहर तीन कार्टन अवैध शराब के साथ पकड़ा. बरामद अवैध शराब की खेप हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी थी. इस मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान, विकास नगर के रहने वाले रिंकू के रूप में हुई.


1650 क्वार्टर शराब के साथ एक गिरफ्तार


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जीतू नाम के एक शख्स के लिए काम करता है और बरामद शराब की खेप उसी की है. जबकि वह जिस घर के बाहर खड़ा है वह घर भी जीतू का है और घर के अंदर 30 कार्टन और अवैध शराब की खेप रखी हुई है. जिस पर पुलिस ने घर से अवैध शराब के 30 कार्टन को जब्त कर लिया. बरामद कार्टन से कुल 1650 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई.


डीसीपी ने बताया कि एक दूसरे मामले में स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 5 हजार क्वार्टर अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की, जिसे हरियाणा से स्वराज मजदा ट्रक से तस्करी जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस को हरियाणा से तस्करी कर अवैध शराब की बड़ी खेप को लाये जाने की सूचना मिली थी. जिस पर एसीपी ऑपरेशन नरेंद्र खत्री की देखरेख और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहित के नेतृत्व वाली टीम ने ट्रैप लगा कर लक्ष्मी पार्क इलाके में स्वराज मजदा ट्रक को जांच के लिए रोका.


ट्रक से 5 हजार क्वार्टर अवैध शराब की खेप बरामद की गई. जिसे जब्त कर ट्रक चालक को गिरफतार कर लिया गया. जिसकी पहचान, जोगिंदर सिंह उर्फ जोगी के रूप में हुई. यह दिल्ली के निकोठी इलाके का रहने वालाकर दिल्ली लाया गया था. इस मामले में पुलिस ने कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शराब की खेप को रास्ते में निलोठि के पास गणेश उर्फ चिया के हवाले करना था. इस जानकारी के आधर पर पुलिस ने गणेश उर्फ़ चिया को भी गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में निहाल विहार थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.